Bareilly : बरेली 24 दिसंबर 2023 आगामी 25 फरवरी 2024 को 16वॉ बसंतोत्सव का आयोजन किया जाएगा l
प्रकाशनार्थ विज्ञप्ति.25 फरवरी 24 को होगा 16 वॉ बसंतोत्सव का आयोजन प्रतिष्ठा में.संपादक जी दैनिक.बरेली 24 दिसंबर 2023 आगामी 25 फरवरी 24 को 16वॉ बसंतोत्सव का आयोजन किया जाएगा l
आयोजन के संबंध में आज विद्युत निरीक्षण भवन में अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा द्वारा आयोजित बैठक में विचार विमर्श उपरांत लिए गए निर्णय से राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल राष्ट्रीय मंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि विगत 15 वर्षों से बिना रुके बिना थमे निर्वाध रूप से बसंत उत्सव का आयोजन बरेली में अपनी पहचान बन चुका है, और जिसकी प्रतिक्षा समस्त पर्वती प्रवासियों व शहरियों को भी रहती है l
उन्होंने बताया कि आगामी 25 फरवरी 2024 को महासभा अपना सोलवॉ वसंत उत्सव का आयोजन करेगी इस बार के बसंत उत्सव में श्रीमती सुषमा खर्कवाल महापौर लखनऊ को उत्तराखंड गौरव सम्मान व बी पी ध्यानी सचिव बरेली बार एसोसिएशन का नागरिक अभिनंदन महासभा द्वारा किया जाएगा
इसके अतिरिक्त नवम स्वर्गीय डॉक्टर वीरेन डंगवाल साहित्य सम्मान श्रीमती सिया सचदेव कवियत्री साहित्यकार को उनकी साहित्यिक सेवाओं हेतु प्रदान किया जाएगा l
आज की सभा में सर्वश्री चंदन सिंह नेगी महासचिव बरेली इकाई ने उत्तराखंड प्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि आगामी बसंत उत्सव कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें l
आज की सभा में सर्वश्री कै सी जोशी, सुबोध कंडवाल,सतीश नैथानी, अवनीत नेगी गिरीश पांडे भुवनेश घिल्डियाल आनंद रौडियाल सुभाष गोपाल महेश खड़कवाल गौरव मिश्रा भास्कर रावत महेश पांडे अवनीत सिंह नेगी तेज सिंह नेगी खेम सिंह आदि ने विचार व्यक्त करें l
सभा की अध्यक्षता जै सी कालाजी द्वारा की गई वह कार्यक्रम का संचालन चंदन सिंह नेगी महासचिव द्वारा किया गयाl भवदी .राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल (राष्ट्रीय मंत्री )अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन