Bareilly : एक वर्षीय कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में प्रवेश हेतु 15 मार्च तक करें आवेदन
बरेली, 06 मार्च। सहायक निदेशक (सेवायोजन) त्रिभुवन सिंह ने बताया कि शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय प्रांगण में अप्रैल-2024 में प्रारम्भ होने वाले एक वर्षीय कम्प्यूटर प्रशिक्षण (निशुल्क) एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में प्रवेश हेतु अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के कम से कम इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण 18 वर्ष की आयु रखने वाले अभ्यार्थी (महिला/पुरुष) के आवेदन पत्र निर्धारित प्रारुप पर दिनांक 01 मार्च से 15 मार्च 2024 तक आमंत्रित कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आवेदन पत्र निशुल्क प्राप्त करने हेतु किसी भी कार्यदिवस में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, बरेली के कमरा नम्बर 19 में कोचिंग लिपिक सै0 जहीर हुसैन मो0नं0 7906555851) तथा अन्य कोई जानकारी प्राप्त करने हेतु मदन पाल अनुदेशक सचि0पद्धति मो0नं0 9557868359) से भी सम्पर्क कर सकते हैं।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़