बरेली। जनपद के बहेड़ी थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया,
बरेली। जनपद के बहेड़ी थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा शीशगढ़-बहेड़ी रोड पर ग्राम जिया नगला के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई।
रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे ग्राम कुतुबपुर के प्रधान नरेश गंगवार जब अपने खेत की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने सड़क किनारे खंती में दो युवकों के शव पड़े देखे। पास में ही एक क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल पड़ी थी। उन्होंने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही बहेड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ कि यह हादसा शनिवार रात को हुआ था। बाइक अत्यधिक तेज गति में थी और सड़क किनारे लगे शीशम के पेड़ से सीधी टकरा गई थी, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई।
मृतकों की पहचान शाहगढ़ थाना क्षेत्र निवासी मोहन स्वरूप (35 वर्ष) पुत्र मोतीराम मौर्य और उनके छोटे भाई के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि दोनों रात में किसी कार्य से निकले थे, लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया।
हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिवार में चीख-पुकार मच गई। परिजन व ग्रामीण मौके पर दौड़े चले आए। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ग्रामीणों ने इस दर्दनाक हादसे के बाद प्रशासन से सड़क सुरक्षा के इंतज़ाम मजबूत करने और दुर्घटना-प्रवण स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट