बरेली। भुता थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव गजनेरा निवासी सोमपाल गंगवार का तीन वर्षीय बेटा चिराग घर के बाहर सड़क किनारे खड़ा था, तभी एक निजी स्कूल की वैन ने उसे टक्कर मार दी।
बरेली। भुता थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव गजनेरा निवासी सोमपाल गंगवार का तीन वर्षीय बेटा चिराग घर के बाहर सड़क किनारे खड़ा था, तभी एक निजी स्कूल की वैन ने उसे टक्कर मार दी।
हादसे में गंभीर रूप से घायल मासूम को परिजन अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने पहुंचते ही उसे मृत घोषित कर दिया।
चालक तेज रफ्तार से चला रहा था वैन, परिवार में कोहराम
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वैन चालक तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। हादसे के बाद वह वैन को दौड़ाता हुआ मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मृतक चिराग के पिता खेती और मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में भी गमगीन माहौल है।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट