बरेली- 3 करोड़ का खाते से हो गया लेनदेन खाता धारक को पता नही चला
बरेली के गेनी ब्रांच थाना बिशारत गंज के क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैक कर्मचारियों की मिली भगत से खाता धारक मुनीश पाठक के खाते से 3 करोड़ का लेनदेन हो गया खाता धारक मुनीश पाठक को पता चला तो एटीएम चेक कराया पंजाब नेशनल बैंक बालो ने फर्जी एटीएम कार्ड दे दिया मुनीश पाठक ने 100 रुपये बाला जनधन बाला खाता खुलवाया था बैक पहुचा मुनीस तो बैंक बालो ने उसे डरा दिया मुनीश ने एस पी देहात सतीश से शिकायत की पुलिश जांच करा रही है मुनीश पाठक ग्राम सिसौना थाना अलीगंज निवासी है