निर्दोष लोगों की हत्या , फर्जी एन्काउन्टर को लेकर बहुजन मुक्ति पार्टी बैठी धरने पर
बीजेपी सरकार द्वारा मूलनिवासी बहुजन समाज के निर्दोष लोगों की हत्या ,
फर्जी एन्काउन्टर जाति और धर्म के आधार पर मॉबलिंचिंग , निर्दोष मुसलमानों को जेल में डालने एवं एससी / एसटी के ऊपर बढ़ते अत्याचारों के विराध में और मूलनिवासी बहुजन छात्रों को शुल्क व छात्रवृत्ति से वंचित करने , सफाई कायों का ठेकेदारी के विरोध आदि विषयों को लेकर धरना प्रदर्शन किया
कहा जब से बीजेपी सरकार बनी है तब से ही बड़े पैमाने पर यादव जाति सहित अन्य ओबीसी जातियों के नौजवानों की हत्याएं हो रही हैं , जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण झाँसी में पुष्पेन्द्र यादव की हत्या , बदायूँ में बृजपाल मौर्या , वाराणसी में दिलीप पटेल , इलाहाबाद में पिंटू पटेल , आजमगढ़ में मुकेश राजभर की हत्याएं हो चुकी हैं । फर्जी एन्काउन्टर के नाम पर एससी , एसटी , ओबीसी और मुसलमान नौजवानों की हत्याएँ की जा रही हैं , इसे तत्काल प्रभाव से रोका जाए । उत्तर प्रदेश में बीजेपी की योगी सरकार द्वारा निजी शिक्षण संस्थानों में एससी / एसटी के छात्रों को मिलने वाली छात्र प्रतिपूर्ति शुल्क से वंचित करने का आदेश दिया है , जिस कारण दो लाखो एससी / एसटी पात्रों को परीक्षा से वंचित होना पड़ा ।
एससी / एसटी छात्रों के शिक्षा के दरवाजे बन्द करने वाले इस काले कानून का बहुजन मुक्ति पार्टी विरोध करती है