Badaun : अब हज-2024 के लिए 15 जनवरी तक किए जा सकते हैं आवेदन

बदायूँ : 21 दिसम्बर। ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मौ0 ख़ालिद ने बताया कि हज कमेटी ऑफ़ इण्डिया मुम्बई ने हज-2024 के लिए ऑनलाइन हज आवेदन करने की अन्तिम तिथि 20 दिसम्बर 2023 से बढ़ाकर 15 जनवरी 2024 कर दी है।

हज आवेदन पत्र भरने से पूर्व आवेदक हज-2024 के दिशा-निर्देशों (गाइडलाइन) को ध्यान से पढ़ लें। आवेदन हेतु मशीन पठित वैद्य अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट होना आवश्यक है जो अन्तिम तिथि 15 जनवरी 2024 को या उससे पूर्व जारी हुआ हो व उसकी वैद्यता कम से कम 31 जनवरी 2025 तक होना चाहिये।

प्रत्येक आवेदक के लिए मान्यता प्राप्त कोविड-19 की वैक्सीन का लगा होना अथवा उड़ान से एक माह पूर्व लगवाना आवश्यक होगा तभी हज यात्रा की अनुमति होगी।

आवेदकों की न्यूनतम व अधिकतम आयु की कोई सीमा निर्धारित नहीं है। ई-मेल पर जानकारी हेतु ई-मेल आई.डी एस एच सी यू पी एल के ओ एट दा रेट रेडिफ़ मेल डॉट कॉम पर मेल कर प्राप्त कर सकेंगे।

हज कमेटी ऑफ़ इण्डिया द्वारा ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार्य किये जायेंगे। इच्छुक आवेदक ज़िला स्तर पर स्थापित ई-सुविधा केन्द्र/हज फ़सिलीटेशन सेन्टर मदरसा शम्सुल उलूम घण्टाघर बदायॅूं,साईवर कैफ़े व स्वयं ऑनलाइन आवेदन हज कमेटी ऑफ़ इण्डिया की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट हजकमेटी डॉट जीओवी डॉट इन व मोबाईल ऐप ’’हज सुविधा’’ के माध्यम से हज 2024 के आवेदन निर्धारित अन्तिम तिथि 15 जनवरी 2024 तक कर सकते हैं।

आवेदन पत्र का प्रारूप इसी वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। ऑनलाइन/ऑफ़लाइन/मोबाइल एप  ’’हज कमेटी ऑफ़ इण्डिया’’ पर आवेदन के पश्चात संलग्नकों सहित आवेदन-पत्र सचिव/कार्यपालक अधिकारी,उ0प्र0 राज्य हज समिति,10 ए विधानसभा मार्ग, लखनऊ को सम्बोधित कर हार्ड कॉपी उनके कार्यालय को डाक अथवा दस्ती जमा करना होगा।

उन्होंने बताया कि इससे सम्बंधित किसी प्रकार की जानकारी के लिए प्रदेश स्तर पर हैल्पलाइन मोबाइल नं0-मो0 शादाब ख़ॉं कनिष्ठ सहायक लेखा-7310103532, ज़िला स्तर पर हैल्पलाइन मोबाइल नं0-मुफ़ती मुहम्मद शमशाद हुसैन-9410022756, मुहम्मद स्वाले अली-9520558429, अफ़ज़ाल अहमद-9456406761पर सम्पर्क किया जा सकता है।

मालपानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: