Badaun News : बूथवार बनाएं दिव्यांग मतदाताओं का डाटाबेस, सभी करें अपने मताधिकार का प्रयोग

बदायूँ : 19 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के परिपेक्ष्य में दिव्यांगजन, मूकबधिर, मानसिक वाधित, अस्थि बाधित, दृष्टि बाधित पात्र मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के संबंध में आहूत बैठक में कहा कि सभी पात्र दिव्यांगजन मतदाता आगामी 07 मई 2024 को मतदान दिवस के अवसर पर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा अपने पारिवारिक जनों से भी आवश्यक रूप से कराएं।

कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं का बूथवार डेटाबेस बनाया जाए तथा उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जाए।

उन्होंने जनपद के सभी दिव्यांग मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि ब्रेल लिपि व संकेत भाषा से मतदान संबंधी प्रक्रिया का प्रचार प्रसार भी कराया जाएगा तथा दिव्यांग मतदाताओं से में आइकॉन बनाकर मतदाताओं को जागरूक भी किया जाएगा।

जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी प्रणव पाठक ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए विनोद, अमित शर्मा आदि को आइकॉन बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि ब्रेल लिपि के लिए विशेष शिक्षक विपिन मिश्रा, सुरेश मिश्रा तथा संकेत भाषा के लिए मनोज कुमार सिंह व इकबाल बहादुर सिंह का सहयोग भी लिया जाएगा।

इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी वि0रा0/उप जिलाधिकारी वैभव शर्मा, सहित अन्य अधिकारीगण, ब्रेल लिपि व संकेत भाषा के विशेष शिक्षक तथा दिव्यांगजन मौजूद रहे।

प्रेस संवाद संख्या 65 निःशुल्क प्रकाशनार्थ, सूचना विभाग द्वारा जारी

मालपानी