Badaun News : खूब सराही जा रही है केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी

07 मार्च को प्रदर्शनी का अंतिम दिन

बदायूँ : 06 मार्च। केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों, उपलब्धियों व योजनाओं विषयक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी कलेक्ट्रेक्ट परिसर में संचालित है।

यह प्रदर्शनी 07 मार्च 2024 तक सांय 05 बजे तक लगी रहेगी। बुधवार को रोचक व ज्ञानवर्धक जानकारी लेने के लिए प्रदर्शनी का भ्रमण एवं अवलोकन करने आए विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, खिलाडियों, युवाओं, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों, महिला स्वयं समूह, उद्यमियों, व्यापारियों व जनसामान्य ने प्रदर्शनी का अवलोकन उसे सराहा व की आमजन व प्रबुद्धजन प्रदर्शनी का अवलोकन कर इसका लाभ उठा रहे हैं।

प्रदर्शनी में केन्द्र व प्रदेश की विभिन्न योजनाओं, नीतियों व कार्यक्रमों को अच्छे ढंग से प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में स्लाड्स के माध्यम से बताया गया है कि उत्तर प्रदेश अटल पेंशन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत योजना,

ग्राम पंचायतों में पाइपलाइन लगवाकर घरों को नल कलेक्शन, शौचायलयों का निर्माण, उत्तर प्रदेश में श्रीअन्न के प्रोत्साहन हेतु उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम संचालित, सौर ऊर्जा नीति के तहत विद्युत उत्पादन का लक्ष्य, घरों में निशुल्क बिजली कनेक्शन, मजरों का विद्युतीकरण, पीएम स्वनिधि योजना में स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण देकर उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान,

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम, उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान के माध्यम से महिला सुरक्षा सम्मान एवं स्वालंबन का अभिनव प्रयास, सभी थानों में महिला हेल्थ टेस्ट की स्थापना, युवाओं को सरकारी नौकरी, अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति, मुफ्त राशन का उपहार, शौचालय इज्जत घर का निर्माण के बारे में प्रदर्शनी के बारे विस्तार से बताया गया है।

बता दें कि 07 मार्च 2024 को प्रदर्शनी का अंतिम दिन है। यदि अभी तक जिन लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन नहीं किया है। वह आज 07 मार्च को अंतिम दिन प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे तक किसी भी समय प्रदर्शनी का अवलोकन कर लाभ उठा सकते हैं।

प्रेस संवाद संख्या 14 निःशुल्क प्रकाशनार्थ, सूचना विभाग द्वारा जारी

मालपानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: