Badaun News : मेडिकल कॉलेज में हुई स्त्री एवं प्रसूती रोग विभाग द्वारा संगोष्ठी

बदायूं।जनपद में बने राजकीय मेडिकल कालेज में शुक्रवार को स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग द्वारा पर संगोष्ठी की गई। संगोष्ठी का उद्घाटन प्रधानाचार्य डॉ. एनसी प्रजापति द्वारा किया गया।

प्राचार्य ने बताया कि पोस्टपार्टम हेमरेज किसी भी नॉर्मल अथवा सीजेरियन डिलीवरी के तुरंत बाद अथवा 06 सप्ताह तक हो सकता है। तुरंत उपचार न होने से मां की जान को भी खतरा रहता है तथा मां की मृत्यु दर में पोस्टपार्ट मे हेमरेज एक मुख्य कारण है।

लगभग 30 प्रतिशत मृत्यु पोस्टपार्टम हेमरेज की वजह से होती हैं। गोष्ठी में डॉ. गरिमा द्वारा पोस्टपार्टम हेमरेज होने के कारण एवं उससे बचाव के तरीके बताये गये।

स्त्री एवं प्रसूती रोग विभाग डॉ. सीमा सरन ने बताया कि पोस्टपार्टम हेमरेज शुरू होने के उपरांत प्रथम 60 मिनट गोल्डन समय के दौरान सही उपचार की आवश्यकता होती है। डॉ. अक्षिता एवं डॉ. शैफाली द्वारा रक्तस्राव पहचानने एवं उससे बचने

के बार में बताया गया इस मौके पर डॉ. अरुण कुमार, डॉ. मुकत्याज हुसैन, डॉ. अमृता बाजपेयी, डॉ. मुकेश बंसल, डॉ. लालेंद्र यादव, डॉ. आकांक्षा यादव, डॉ. प्रियंका साहू, डॉ. सुधीर बेरी, डॉ. राजेश कुमार शाक्य मौजूद रहे।

मालपानी