Badaun : 23 जनवरी को आएगी राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की टीम
बदायूँ : 15 जनवरी। जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा दिनाक 23.जनवरी 2024 को प्रातः 09 बजे से डायट परिसर स्थित ऑडिटोरियम, बदायूँ में एक बैंच/कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बच्चों की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जनपद के किसी भी बच्चे को किसी भी प्रकार की समस्या है, तो उसके अभिभावक, केयर टेकर, संरक्षक अथवा वह स्वयं दिनांक 23 जनवरी 2024 को ऑडिटोरियम में आकर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं। इस सम्बंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर जिलाधिकारी (प्र0) की अध्यक्षता में बैठक भी आयोजित की गई।
उन्होंने बताया कि आयोग की टीम द्वारा बच्चों से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं जैसे चाइल्ड लेबर, घरेलू लेबर, एसिड अटैक, स्ट्रीट सिचूऐसन, भिक्षा, बच्चे की खरीद-फरोख्त, स्कूल से अधिक फीस वसूली, स्कूल में अन्य प्रकार की समस्याएं, लैगिक उत्पीड़न, कुपोषण, मिड-डे मील आदि से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त कैम्प में बच्चो से सम्बन्धित बैक खाते खोले जाने के सम्बन्ध मे, आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र ट्राईसाइकिल, वील चेयर, हेयरिंग एड, हेल्थ चैकअप, आयुष्मान भारत कार्ड बनवाये जाने एवं बच्चों से सम्बन्धित विभागीय योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है।
प्रेस संवाद संख्या 63 निःशुल्क प्रकाशनार्थ, सूचना विभाग द्वारा जारी
मालपानी