Badaun Bareilly : बदायूं में कांवड़िए की मौत पर बवाल
बिग ब्रेकिंग/ बदायूं में कांवड़िए की मौत पर बवाल, सड़क किनारे आराम कर रहे बरेली में थाना भुता क्षेत्र के कांवड़िया अंकित (13) की दूसरे कांवड़ जत्थे के ट्रैक्टर की टक्कर से मौत, गुस्साए कांवड़ियों ने ट्रैक्टर फूंका, घटना के बाद कांवड़ियों के दोनों गुटों में झड़प, कई घायल, भारी संख्या में फोर्स ने पहुंचकर संभाले हालत, मौके पर अब शांति, बदायूं के उझानी थाना क्षेत्र में घटना। #कांवड़_यात्रा_2025
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट