भारत-चीन सीमा विवाद पर बोले आर्मी चीफ

सेना प्रमुख ने लद्दाख में जारी सीमा विवाद पर कहा कि चीन से बातचीत जारी है. दोनों देश इस मुद्दे को बातचीत के जरिये सुलझा लेंगे.

नेपाल के मुद्दे पर आर्मी चीफ ने कहा कि नेपाल से हमारे संबंध मजबूत हैं.

देहरादून: देहरादून में शनिवार को भारतीय सैन्य अकदमी (Indian Military Academy) की पासिंग आउट परेड आयोजित हुई. सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे (Manoj Mukund Naravane) ने परेड की सलामी ली. इस मौके पर सेना प्रमुख ने लद्दाख में जारी सीमा विवाद पर कहा कि चीन से बातचीत जारी है. दोनों देश इस मुद्दे को बातचीत के जरिये सुलझा लेंगे. नेपाल के मुद्दे पर आर्मी चीफ ने कहा कि नेपाल से हमारे संबंध मजबूत हैं.

सेना प्रमुख नरवणे ने कहा, “मैं पूरे देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि लद्दाख सीमा पर स्थिति नियंत्रण में है. चीन से हमारी कई दौर की बातचीत हो चुकी है. इसके परिणामस्वरूप, सेनाओं के बीच तनाव बहुत हद कम गया है. हमें उम्मीद है कि आगे भी बातचीत का क्रम जारी रहेगा. भारत और चीन बातचीत के जरिये सभी मतभेद सुलझा लेंगे.”

नेपाल के मुद्दे पर सेना प्रमुख ने कहा, “हमारे नेपाल के साथ संबंध बहुत मजबूत हैं. हमारे नेपाल के साथ सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक संबंध हैं. हमारे नेपाल से संबंध हमेशा मजबूत रहे हैं और भविष्य में मजबूत रहेंगे.”

कश्मीर में जारी एनकाउंटर पर आर्मी चीफ ने कहा, “अधिकांश ऑपरेशन स्थानीय लोगों से मिले इनपुट के आधार पर किए गए हैं. यह दिखाता है कि स्थानीय लोग अब आतंकवाद से तंग आ चुके हैं. जहां तक जम्मू-कश्मीर का संबंध है, तो पिछले एक पखवाड़े में 15 आतंकवादियों का सफाया किया गया है. यह सुरक्षाबलों के बीच बेहतर तालमेल के जरिये संभव हो सका.”

इससे पहले, सेना प्रमुख ने नए जवानों का सेना में स्वागत किया. उन्होंने कैडेट्स के परिवारवालों से कहा कि कल तक ये आपके बच्चे थे, आज से हमारे हैं. सेना प्रमुख ने स्वॉर्ड ऑफ ऑनर (sword of honor) अवॉर्ड आकाश ढिल्लो को प्रदान किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: