श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ समेत 22 के खिलाफ FIR दर्ज, बागपत में निवेश के नाम पर 5 करोड़ की धोखाधड़ी,
बागपत। बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े और दिवंगत आलोक नाथ समेत 22 लोगों के खिलाफ बागपत पुलिस ने निवेश के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
आरोप है कि ‘द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड’ नामक कंपनी ने 500 से अधिक निवेशकों से करीब 5 करोड़ रुपए जमा किए और उन्हें पांच साल में रकम दोगुनी करने का लालच दिया।
पुलिस के अनुसार, कंपनी ने बागपत, शामली, मेरठ और हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में एजेंट बनाकर निवेश वसूला। पिछले एक साल से निवेशकों को कोई भुगतान नहीं मिला और कंपनी का स्टाफ कॉल तक रिसीव नहीं कर रहा है।
मितली गांव की बबली ने एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि सोसाइटी का एक युवक उनके गांव आता-जाता था और कंपनी को भारत सरकार के कृषि और सहकारी मंत्रालय में पंजीकृत बताया। भरोसा करके उन्होंने 1.90 लाख रुपए की एफडी हरियाणा स्थित ब्रांच में कराई। इसके बाद कई अन्य ग्रामीणों ने भी निवेश किया।
निवेशकों ने बताया कि 27 नवंबर 2024 को कंपनी ने अचानक अपना सॉफ्टवेयर और सभी वित्तीय लेन-देन बंद कर दिए। एजेंटों के माध्यम से जिलेभर में 500 से अधिक लोगों से निवेश लिया गया। निवेशकों ने डीएम को प्रार्थना पत्र में ठगी में शामिल 22 लोगों के नाम, पते और मोबाइल नंबर भी दिए हैं।
पीड़िता ने कहा कि कंपनी ने FD, RD, सुकन्या योजना, आयुष्मान योजना, सेविंग अकाउंट और एटीएम पॉलिसी में निवेश का झांसा देकर लोगों का पैसा हड़प लिया।
