Bareilly News : वित्तीय सहायता प्रदान किये जाने हेतु दिनांक 20.06.2023 तक आवंदन आमंत्रित

बरेली 29 मई। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्री योगेश पाण्डे ने बताया कि निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उ.प्र लखनऊ द्वारा राज्य निधि मद से वित्तीय सहायता प्रदान किये जाने हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं, जिसके क्रम में इच्छुक आभ्यार्थियों से दिनांक 20.06.2023 तक आवंदन आमंत्रित किये जाने हैं।

उन्होंने कहा कि आवेदन हेतु उ.प्र के दिव्यांगजन द्वारा बनाये गये चित्रों, हस्तकला आदि सहित उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए प्रदर्शनी एवं कार्यशालाओं हेतु हेतु धनाराशि सहायता के रुप में उपलब्ध कराना।

उन्होंने कहा कि उ.प्र. के दिव्यांगजन जिनका खेल/ललित कला/संगीत/नृत्य/फिल्म/थियेटर/साहित्य जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हो, उन्हें राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय आयोजनों में प्रतिभाग किये जाने एवं खेल आयोजन हेतु वित्तीय सहायता उपलब्ध कराया जाना।

उन्होने कहा कि दैनिक जीवन के गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिये बेंच मार्क दिव्यांगता के व्यक्तियों को उच्च सहायता वाले उपकरण High Support Need Instruments क्रय हेतु वित्तीय सहायता।

उन्होंने कहा कि उ.प्र. के दिव्यांगजन जो गम्भीर बीमारियों यथा कैंसर, थैलीसीमिया, प्लास्टिक एनीमिया, बहुस्केलोरोसिस से ग्रसित हो अथवा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित न हो को चिकित्सा हेतु वित्तीय सहायता दी जायेगी।

उन्होंने कहा कि राज्य निधि से जनपद बरेली स्तर पर हेतु 2.5 लाख की सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। उपरोक्त सहायता प्राप्त करने हेतु कोई भी सरकारी/गैर सरकारी संस्थायें एवं दिव्यांगजन जो इस योजना से लाभान्वित होना चाहते हैं, उनके द्वारा योजना हेतु निर्धारित आवेदन पत्र अधोहस्ताक्षरी कार्यालय से प्राप्त कर समस्त औपचारिकताओं सहित जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय कमरा संख्या 4 में दिनांक 20.06.2023 तक जमा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पात्रता कोई भी सरकारी संगठन या सोसाइटी अधिनियम/कम्पनी अधिनियम ट्रस्ट अधिनियम

आर.पी.डब्लू एक्ट 2016 कके तहत पंजीकृत संगठन जिसका विपणन उत्पादों/चित्रों में प्रदर्शनी/कार्यशालाओं के आयोजन में कम से कम दो वर्ष का अनुभव हो।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: