अखिलेश की चमक से बिगड़ा विरोधियों का मानसिक संतुलन -अताउर्रहमान

बरेली महानगर समाजवादी पार्टी की आज महत्वपूर्ण बैठक पार्टी कार्यालय पर आयोजित की गई जिसमें कई लोगों को महानगर अध्यक्ष श्री कदीर अहमद ने आज पार्टी ज्वाइन कराई l

बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री अताउर रहमान,जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव जी प्रमुख रूप से मौजूद रहें l आज पार्टी ज्वाइन करने वालों में परतापुर चौधरी से पार्षद का निर्दलीय चुनाव लड़े मुज़म्मिल हुसैन जो कि पूर्व में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भी रह चुके थे उन्होनें आज पार्टी में वापसी की, वार्ड संख्या 80 रबड़ी टोला से पार्षद श्रीमती ज़ुबैदा बेगम ने अपने भाई नौंशाद अली उर्फ कईया, बिहारी पुर मेमारान से निर्दल पार्षद का चुनाव लड़े श्री तसव्वर हुसैन एडवोकेट, मथुरापुर वार्ड से खुसरो सेना से पार्षद का चुनाव लड़े श्री रहीस अहमद, वार्ड नौंमेहला से निर्दल पार्षद का चुनाव लड़े अजय कुमार सिंह और उनके भाई राहुल कुमार सिंह, जाटवपुरा से श्री सोनू कुमार सागर, सुरेश शर्मा नगर से श्री अनिल जौहरी जी ने अपने समर्थकों के साथ अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी में आस्था जताते हुए पार्टी का दामन थामा l इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री अताउर रहमान साहब ने कहा आज देश के अंदर आदरणीय अखिलेश यादव का ग्राफ़ बहुत तेज़ी के साथ बढ़ रहा है जिससे घबरा कर विरोधी उनके खिलाफ साज़िशों में जुटे हैं और सीधा मुकाबला ना कर पार्टी को नुकसान पहुँचाने के लिये सेकुलर मोर्चा जैसी बी टीम बनवा रहें हैं ! श्री रहमान ने कहा जिनका कोई जनाधार नहीं उनको नेता बताकर मोर्चा ज्वाइन कराया जा रहा है ! मोर्चा की डुगडुगी केवल लोकसभा चुनाव तक बजेगी ! जब इस भाजपा का मतलब निकल जाएगा तब ये सारे पछतायेंगे l जिलाध्यक्ष श्री शुभलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अति अपेक्षा के शिकार कुछ लोगों को अब सही ठिकाना मिल गया है जो काम वो यहां रहकर करते थे वो ही काम वहाँ रहकर करते रहेंगे ! पार्टी में रहकर पार्टी का नुकसान किया ! ऐसी ही उम्मीद अब भी उनसे है l अबकी उनके बूथ पर सपा का परचम लहरायेगा l महानगर अध्यक्ष श्री कदीर अहमद ने कहा कि जो लोग मस्जिदों के कब्जों में शामिल हो उन्हें आज सेकुलर वोटो की चिंता सता रही है ! आज तक किसी मुसलमान का काम नहीं किया ,आज उनके नेता बनने की नाकाम कोशिश कर रहें ! उन्होंने कहा अपने बनकर हमें दगा दे रहें थे तो ना चाह कर भी उन्हें बर्दाश्त करना पड़ रहा था लेकिन अब वो खुले रूप से भाजपा के एजेंट बनकर काम कर रहें है ,अब उनको माकूल जबाब दिया जाएगा ! श्री कदीर ने कहा लोग फेरी वालों की तरह गली गली घूम कर लोगों को गुमराह कर रहें हैं l बैठक का संचालन महासचिव पंडित दीपक शर्मा ने किया ! बैठक में ज़िला महासचिव प्रमोद बिष्ठ, महानगर उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता दिनेश यादव, इंजी अयूब हसन, महानगर उपाध्यक्ष मोती राम मौर्या, उपाध्यक्ष शमीम अहमद, महासचिव पंडित दीपक शर्मा, शहर विधान सभा अध्यक्ष मुकेश पांडे, कैंट विधान सभा अध्यक्ष सभासद राजेश अग्रवाल,अरविंद यादव, हरी शंकर यादव, सचिव हसीब खान, सचिव राजीव यादव, सचिव मोहित सक्सेना, सचिव गिरीश कश्यप, सचिव किरन आर्या, सभासद सलीम पटवारी, सभासद अब्दुल क़य्यूम खां मुन्ना,युवजन सभा महानगर अध्यक्ष अहमद खान टीटू, छात्र सभा महानगर अध्यक्ष फ़ैज़ मोहम्मद, यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष फहीम हैदर, अनमोल तिवारी,सभासद मो. यामीन, सभासद सैय्यद रेहान अली, सभासद इकबाल बिल्डर, सभासद अंजुम शमीम, सभासद सैय्यद अख्लाक अली, सभासद मेराज अंसारी, सभासद नरेश पटेल, अधिवक्ता सभा महानगर अध्यक्ष नरेश पाल ऍड्वोकेट,शिक्षक सभा महानगर अध्यक्ष भारत भूषण यादव,चिकित्सा प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष डॉक्टर अमित सक्सेना, सरदार सुरेंद्र भाटीया, राजेंद्र यादव, ज़फर अल्वी ,निशा शर्मा, हाजी शरीफ खां, अन्वार खां,राम अवतार यादव,इसरार खान, शाहीन यार खां,गुर्दीप सिंह, दानिश मंसूरी, राजीव यादव,इम्तियाज खान, नदीम खान, दिलीप कुमार, नवल मौर्य, इकबाल अंसारी, फारूक अंसारी ,भरत सिंह यादव आदि प्रमुख नेतागण मौजूद रहें -दिनेश यादव, महानगर उपाध्यक्ष /प्रवक्ता सपा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: