इंडो-नेपाल बॉर्डर पर कृषि विभाग द्वारा कृषि चौपाल का किया गया आयोजन

बहराइच। स्थानीय हस्तशिल्प कला को बाजार उपलब्ध कराने के संभावनाओं पर संवाद स्थापित कर स्थानीय स्तर पर कृषक उत्पादक संगठन के गठन का भी विभाग की ओर से निर्णय लिया गया।
जनपद कृषि विभाग व मालवीय मिशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित थारू जनजाति महिला किसान चौपाल को संबोधित करते हुए अपर कृषि निदेशक प्रसार (उत्तरप्रदेश) ने स्थानीय कृषि व जनजीवन आधारित रोजगार के संसाधनों पर परिचर्चा करते हुए कहा कि कृषि विभाग द्वारा जनजाति बाहुल्य गांव के लिए आर्थिक स्वावलंबन को लेकर बहुआयामी कार्ययोजना तैयार किया गया है साथ ही जन सहभागिता के आधार पर थारू जनजाति के सर्वांगीण उत्थान के लिए फार्म मशीनरी बैंक , एफपीओ फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन के जरिए क्षेत्रीय उत्पादों को देश प्रदेश तक पंहुचाये जाने की योजना बनाई जाएगी।
उपनिदेशक कृषि डॉ आर०के सिंह ने राज्य सरकार कृषि विभाग द्वारा कृषक हितों में चलाए जा रहे कार्यक्रमों को विस्तार से बताया । अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने महिला सशक्तीकरण हेतु राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को भयमुक्त व नशामुक्त समाज बनाने का आवाहन किया ।आयोजक मालवीय मिशन अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने सीमावर्ती इलाकों में तेजी से पनप रहे नशा कारोबार पर चिंता जताते हुए जन सहभागिता के आधार पर विष मुक्त खेती नशामुक्त गांव बनाने का संकल्प लेने का आवाहन किया ।
सांसद प्रतिनिधि समाजसेवी डॉ आनंद गोंड ने सीमावर्ती क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए चलाए जा रहे जन कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी दी और इलाके में पूर्ण नशाबंदी के लिए संकल्प लेने की बात कही।आयोजित कार्यक्रम को डॉ आर०डी वर्मा ,उप कृषि निदेशक अवधेश श्रीवास्तव , मधुमक्खी पालन विशेषज्ञ निमित सिंह , जिला कृषि अधिकारी सतीश पाण्डेय , जिला कृषि रक्षा अधिकारी डॉ आर०डी पाण्डेय , केवीके नानपारा प्रभारी डॉ विनायक साही , डॉ एस०के सिंह , आदि ने संबोधित किया ।
आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय थारू महिलाओं ने नशामुक्त समाज बनाने का संकल्प लेते हुए थारू लोकनृत्य भी प्रस्तुत किया और अतिथियों को हस्तशिल्प का डलिया भेंट किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सेवा प्रमुख सुरेश वर्मा समाजसेवी रोहित गुप्ता , एडीओ पंचायत एम०पी सिंह , थारू समाज प्रमुख कन्हैया लाल महिमा ,राजकुमारी ,  रोगाही थारू सहित सैंकड़ों कृषकों ने शारिरिक दूरी का ध्यान रखते कार्यक्रम ने सहभागिता किया ।
कृषि विभाग बहराइच एवं के०वी०के नानपारा के संयुक्त तत्वावधान में उन्नतशील प्रजाति के गेहूं व सरसों बीज का थारू महिला कृषकों को वितरण किया गया और संविधान दिवस के अवसर पर नशामुक्त थारू समाज बनाने का सामूहिक संकल्प लिया गया।

लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: