UK News – मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज DM ने सुरनानंद डेमोक्रेसी कैफ़े और मेट्रोपोलिस मॉल का दौरा किया
उधम सिंह नगर(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज ज़िलाधिकारी ने सुरनानंद डेमोक्रेसी कैफ़े और मेट्रोपोलिस मॉल का दौरा किया।
काशीपुर एवं सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने आज नुक्कड़ अभिनय कर लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर ज़िलाधिकारी श्री जुगल किशोर पंत ने लोगों से मेट्रोपोलिस मॉल में मतदान करने की अपील की ! उन्होंने कहा कि आने वाले 14 फ़रवरी को अधिक से अधिक लोग अपने बूथों पर आकर लोकतंत्र के इस महान पर्व को मनाएं और अपने वोट का उपयोग करें और एक अच्छे नागरिक बनें और लोकतंत्र को मज़बूत करें। गांधी हॉल, पंतनगर में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित विधानसभा आम चुनाव-2022 को संपन्न कराने के लिए ज़िलाधिकारी ने पीठासीन एवं मतदान अधिकारी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया ! उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव प्रक्रिया में कोविड-19 के चलते कोविड-19 संबंधित दिशा-निर्देशों का भी पालन किया जाएगा ! उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कर्मी अपने कार्यों और दायित्वों में पूर्ण रूप से कुशल हों ताकि मतदान प्रक्रिया के दौरान कोई समस्या उत्पन्न न हो ! उन्होंने सभी कर्मियों को संबोधित किया कि प्रशिक्षण में पढ़ाए जा रहे सभी उपद्रवों को गहनता से आत्मसात करें और किसी भी प्रकार की समस्या या जिज्ञासा का समाधान करें। इससे पहले ज़िलाधिकारी ने रविवार को बिगवाड़ा मंडी परिसर में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया ! उन्होंने निरीक्षण के दौरान परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और लगे सीसीटीवी कैमरों की पूरी जानकारी ली ! उन्होंने विधानसभा में ईवीएम रखने के लिए बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और ज़रूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने उम्मीदवार सेटिंग्स का भी निरीक्षण किया और सभी आरओ से जानकारी ली।