Agra- बढ़ते कोहरे मे ताज हुआ गायब, दूरदराज से आये पर्यटकों के चेहरों पर छाई मायूसी|
#Agra– बढ़ते कोहरे मे ताज हुआ गायब, दूरदराज से आये पर्यटकों के चेहरों पर छाई मायूसी,
पर्यटकों को है कोहरे की चादर हटने का इंतजार, ताजमहल के साथ फोटो न खिंचने पर नदारद दिखे पर्यटक, ताजमहल परिसर में छाया घना कोहरा
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !