पुलिस से त्रस्त होकर बलात्कार पीड़िता ने दी नारी शक्ति नारी सम्मान सेवा समिति मैं दस्तक !
उत्तर प्रदेश में भले ही योगी सरकार बन गई हो लेकिन नहीं है बहू बेटियां सुरक्षित ऐसा ही मामला जनपद बरेली के फरीदपुर क्षेत्र का है
जहां पर बलात्कार पीड़िता पुलिस से परेशान होकर आज नारी सम्मान नारी सेवा समिति की अध्यक्ष यासमीन जहां के यहां अपनी मां के साथ दस्तक दे ही दी, फरीदपुर की रहने वाली शिल्पी की शादी दातागंज के गांव पापड़ में अमित वर्मा से 2 साल पूर्व भरपूर दान दहेज के साथ हुई थी जिसमें स्विफ्ट डिजायर कार भी दी थी पीड़िता के पिता रिटायर फौजी हैं पीड़िता का आरोप है देवर ने उसके साथ बलात्कार किया और छेड़छाड़ भी की ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया था देवर पुलिस में होने के कारण दबंगई दिखाता है और भद्दे भद्दे कमेंट करता है पीटता जब कई बार थाने गई तो थाने में मुकदमा पंजीकृत नहीं किया और पुलिस ने भगा दिया बार-बार ऐसा होने के कारण जब फेसबुक पर यासमीन जहां नजर आए तो पीड़िता ने बरेली आकर अपना दुख दर्द यासमीन जहां को बयां किया यासमीन जहां ने पीड़िता को न्याय दिलाने की बात कही है उन्होंने कहा कि चाहे हमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का दरवाजा खटखटाने क्यों न पड़े, लेकिन हम पीड़िता को न्याय जरूर दिलाएंगे ! इस तरह की अन्य पीड़िताए भी मौजूद रही !