एडीजी ज़ोन प्रेम प्रकाश ने बुलन्दशहर की घटना के बाद ज़ोन के सभी जिलों को अलर्ट किया !
बुलंदशहर में हुए बवाल में मारे गए पुलिस इन्स्पेक्टर और एक युवक की मौत के बाद बरेली ज़ोन में भी अलर्ट कर दिया गया है !
एडीजी ज़ोन प्रेम प्रकाश ने बुलन्दशहर की घटना के बाद ज़ोन के सभी जिलों के कप्तानों को गौतस्करो के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए है . बरेली में गौतस्करी की वजह से एक दरोगा और एक सिपाही की हत्या हो चुकी है . उत्तर प्रदेश में गौकशी के कारण वजह से कई पुलिसकर्मी अपनी जान गवा चुके है . ताजा मामला बुलंदशहर का है जहाँ एक पुलिस इंस्पेकटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई . तो बरेली भी इस अछूता नहीं है . बरेली में 2015 में एक दरोगा मनोज मिश्रा को गौ तस्करों ने गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया था . दो महीने पहले एक सिपाही को भी गौ तस्करो ने ट्रक से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था. खाकी पर हमला होने के बावजूद बरेली ज़ोन में गौ तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है . यही कारण है की एडीजी प्रेम प्रकाश ने गौ तस्करो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के सभी जिलों के कप्तानों को निर्देश दिए है . पूर्व में हुई घटना में शहीद हुए पुलिसकर्मी 9 सितंबर 2015 को फरीदपुर कोतवाली में तैनात दरोगा मनोज कुमार मिश्रा अपनी पुलिस टीम गौकशी की सुचना पर पदारथपुर गांव में गए थे जहाँ पर गौतस्करो ने दरोगा मनोज मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी . 27 सितंबर 2018 को सीबीगंज थाने में तैनात सिपाही संजीव कुमार की गौ तस्करों ने गाड़ी से कुचल कर हत्या कर दी थी .