ABP न्यूज़ की महिला रिपोर्टर को कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के गुंडों ने पीटा, बाबा ने नहीं दी कोई सफाई

ABP न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक : बुधवार रात को जब अनिरुद्धाचार्य अमेरिका से दिल्ली लौटे तो इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए एबीपी संवाददाता अजातिका सिंह ने उनके विवादित बयानों को लेकर सवाल पूछा. जिसके बाद उनके समर्थक भड़क गए. एबीपी न्यूज की महिला रिपोर्टर ने जब उसने बात करने की कोशिश तो उनके समर्थकों ने एबीपी की टीम पर ही हमला कर दिया. उनके भक्तों ने महिला रिपोर्टर के बाल खीचें और धक्का-मुक्की करने की कोशिश की.रिपोर्टर के सवालों पर अनिरुद्धाचार्य ने तो चुप्पी साध ली और वो चुपचाप मुस्कुराकर वहां से निकलने लगे लेकिन, समर्थकों ने उनके सामने ही अजातिका सिंह से बदसलूकी शुरू कर दी. भक्तों के नाम पर खड़े गुंडों ने उनके बाल खींचे और धक्का मारा. हद तो तब हो गई जब एक शख्स ने उन्हें जूते से मारने की भी कोशिश की. हैरानी की बात है कि ये सब कैमरे के सामने हुआ. एबीपी रिपोर्टर ने जब अनिरुद्धाचार्य से उनके समर्थकों द्वारा की जा रही बदसलूकी के बारे में बताया तो भी उन्होंने कुछ नहीं कहा. जिसके बाद उनके भक्तों का हौसला और बढ़ गया. जिसके बाद वो और बदतमीजी पर उतर आए. इस बीच एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के सुरक्षा बलों ने बीच बचाव किया. जिसके बाद मामला शांत हो पाया.

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य द्वारा महिलाओं पर दिए विवादित बयानों को लेकर घिरे हुए. अनिरुद्धाचार्य के बयानों को लेकर महिलाओं में नाराजगी देखने को मिल रही है. 

मथुरा के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य द्वारा युवतियों पर दिए गए विवादित बयान पर उनकी मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। अब दो महिला अधिवक्ताओं ने उनके खिलाफ एसीजेएम न्यायालय में वाद दाखिल किया है। ऐसे में उनकी परेशानी और बढ़ सकती है।कुछ दिन पहले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने युवतियों को लेकर एक टिप्पणी की थी। इसके बाद उनका विरोध शुरू हो गया था। उनके विरुद्ध पुलिस और महिला आयोग में शिकायत के साथ ही कई जगह प्रदर्शन भी हुए। वहीं बृहस्पतिवार को बार एसोसिएशन की सदस्य प्रियदर्शिनी मिश्रा और सौम्या शुक्ला ने एसीजेएम प्रथम की अदालत में उनके विरुद्ध वाद दाखिल किया है।इसमें कहा है कि कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने अपने कथा प्रांगण में 25 वर्ष से कम उम्र की युवतियों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की है। उनके इस बयान से 20 से 26 वर्ष तक की अविवाहित रहने वाली युवतियों की व्यापक स्तर पर भावनाएं आहत हुई हैं। महिला अधिवक्ताओं ने बताया कि उन्होंने एसएसपी को भी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कार्रवाई न होने पर उन्होंने एसीजेएम प्रथम की अदालत में कथावाचक के खिलाफ वाद दाखिल कर दिया है।

चित्रकूट के तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य :

जगद्गुरु रामभद्राचार्य से कहा कि अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि चूंकि शादियां लेट होती हैं, इसलिए जब 25 साल की उम्र में आप किसी लड़की को दुल्हन बनाकर घर लाते हैं, तो तब तक उसका यौवन भंग हो चुका होता है। इसलिए, लड़कियों की शादी जल्दी हो जानी चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: