सियार के काटने से युवक की जान गई, टीका अधूरा
एटा: पागल सियार के काटने से युवक की मौत, एंटी रैबीज वैक्सीन अधूरी लगी!
एटा। विक्रमपुर गांव में 21 वर्षीय दीपक कुमार की पागल सियार के काटने के कारण मौत हो गई। दीपावली से दो दिन पहले खेत में काम करते समय सियार ने युवक के पैर में काट लिया था। युवक ने केवल दो एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाए थे, जबकि तीसरी खुराक नहीं ले पाया। सोमवार रात हालत बिगड़ने पर उसे अलीगढ़ रेफर किया गया, जहाँ मंगलवार तड़के उसकी मौत हो गई।
मौके का हाल
थाना रिजोर क्षेत्र के विक्रमपुर गांव में दीपक कुमार खेत में काम कर रहा था, तभी झाड़ियों से पागल सियार आया और उसे काट लिया। ग्रामीणों ने बताया कि सियार पहले भी गांव में देखा गया था और पागल था। घायल युवक ने प्रारंभ में दो वैक्सीन इंजेक्शन लगवाए, लेकिन घर में शादी की व्यस्तताओं के कारण तीसरी खुराक नहीं लगवा पाया।
सोमवार रात युवक को घबराहट और पानी से डर जैसी समस्याएं हुईं। चिकित्सकों ने उसे अलीगढ़ रेफर किया और चेतावनी दी कि अब इलाज संभव नहीं है। मंगलवार तड़के दीपक की मौत हो गई।
डॉक्टरों की चेतावनी
एंटी रैबीज वैक्सीन समय पर न लगाने से उपचार की प्रभावशीलता कम हो जाती है और रैबीज का खतरा बढ़ जाता है।
रैबीज वायरस स्नायु और मस्तिष्क प्रणाली को प्रभावित करता है, जिससे हृदय प्रणाली पर असर पड़ सकता है और मौत हो सकती है।
रैबीज के लक्षण:
घाव के आसपास झनझनाहट या जलन
बुखार, थकान और सिरदर्द
पानी से डर (हाइड्रोफोबिया)
चिड़चिड़ापन और आक्रामकता
मांसपेशियों में ऐंठन
पारिवारिक विवरण और प्रशासनिक कार्रवाई
स्वजन ने बताया कि दीपक मजदूरी करता था और पढ़ाई नहीं की थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। डॉक्टरों ने लोगों को चेताया कि रैबीज के काटने के बाद पूरी वैक्सीन श्रृंखला समय पर लगवाना बेहद जरूरी है।
खबरें और भी:-

