लखनऊ राजधानी लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर के दिशा निर्देश पर काम करने वाले नाका इंस्पेक्टर मनोज कुमार मिश्रा का एक और सराहनीय कार्य*
इंस्पेक्टर नाका मनोज कुमार मिश्रा ने एक और उदास परिवार के चेहरे पर खिलाई मुस्कान पिता की डांट से नाराज होकर विदेश जाने के लिए छोड़ा दो नाबालिग बच्चों ने अपना घर चंडीगढ़ के रहने वाले दोनों नाबालिग किशोर भटक कर पहुचे राजधानी लखनऊ । नाका पुलिस ने गस्त के दौरान दोनों नाबालिग किशोर पर पड़ी नजर तो । नाका पुलिस ने डरा सहमा देख कर दोनों मासूम से किया पूछताछ तो पता चला कि पिता की डांट से नाराज होकर विदेश जाने के लिए निकले थे दोनों किशोर जो भटक कर आए है चंडीगढ़ से लखनऊ । पुलिस ने परिवार वालो को सूचना देकर पुलिस ने दोनों किशोर को किया उनके परिवार के सुपुर्द। दोनों नाबालिग किशोर को सही सलामत देख कर मासूम के परिवार ने किया नाका इंस्पेक्टर मनोज कुमार मिश्रा का किया तहे दिल से शुक्रिया अदा ।