मौलाना तौकीर के खिलाफ 9वीं चार्जशीट
बरेली कांड: मौलाना तौकीर रजा की मुश्किलें बढ़ीं, क्राइम ब्रांच ने 46 दंगाइयों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
बरेली: बरेली में हुए उपद्रव और हिंसा के मामले में पुलिस और क्राइम ब्रांच ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देशन में जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने इत्तेहाद-ए-मिलत काउंसिल (IMC) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा समेत 46 आरोपियों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। विशेष बात यह है कि मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ यह 9वीं चार्जशीट है।
क्या था पूरा मामला?
26 सितंबर को कानपुर के ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद की आड़ में बरेली के इस्लामिया ग्राउंड में बिना अनुमति के भीड़ जुटी थी। पुलिस ने जब दंगाइयों को रोकने का प्रयास किया, तो भीड़ हिंसक हो गई। दंगाइयों ने पुलिस टीम पर पथराव किया, फायरिंग की और पेट्रोल बम से हमला किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल करना पड़ा था।
पुलिस से लूटपाट और वायरलेस सेट की चोरी
हमले के दौरान दंगाइयों ने न केवल पुलिसकर्मियों को घायल किया, बल्कि उनसे लूटपाट भी की। आरोपी पुलिसकर्मियों के वायरलेस सेट और एंटी-राइट गन लूटकर फरार हो गए थे। जांच में सामने आया कि वायरलेस सेट इसलिए लूटे गए थे ताकि पुलिस की हर गतिविधि और मूवमेंट पर नजर रखी जा सके।
क्राइम ब्रांच की सख्त पैरवी
इस हिंसा के बाद कुल 10 मुकदमे दर्ज किए गए थे:
-
कोतवाली: 05 मुकदमे
-
बारादरी: 02 मुकदमे
-
अन्य थाने (प्रेमनगर, किला, कैंट): 01-01 मुकदमा
हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों की विवेचना क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर संजय धीर कर रहे हैं। कोतवाली और बारादरी के प्रमुख मामलों में अब चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। पुलिस जल्द ही 10वें मुकदमे में भी आखिरी चार्जशीट पेश करेगी।
इन प्रमुख आरोपियों पर गिरी गाज
चार्जशीट में मौलाना तौकीर रजा के अलावा नदीम खान, फरमान, सरफराज, रेहान, तोहिद, मुस्तकीम, जफरुद्दीन, इमाम मुशारुफ, शमशेर रजा, डॉ. नफीस, जाकिर कुरैशी और नदीम सकलैनी सहित 46 नाम शामिल हैं।
एसएसपी का सख्त रुख
एसएसपी बरेली ने स्पष्ट किया है कि उपद्रवियों के खिलाफ विवेचना तेजी से पूरी की जा रही है। इस मामले में ‘पार्ट चार्जशीट’ की प्रक्रिया भी जारी रहेगी ताकि किसी भी दोषी को बख्शा न जा सके।
खबरें और भी:-

