बरेली में 4 थाना प्रभारियों के तबादले
बरेली: SSP अनुराग आर्य का ‘हंटर’ चला, 4 थाना प्रभारियों का ट्रांसफर; फतेहगंज पश्चिमी इंस्पेक्टर छुट्टी पर भेजे गए
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी और सख्त बनाने के लिए एसएसपी (SSP) अनुराग आर्य ने रविवार को बड़ा प्रशासनिक सर्जिकल स्ट्राइक किया है। एसएसपी ने जिले के पुलिस महकमे में भारी फेरबदल करते हुए फतेहगंज पश्चिमी समेत चार इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र बदल दिए हैं। इस अचानक हुई कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
काम में ढिलाई पड़ रही भारी: अभिषेक कुमार लाइन हाजिर
एसएसपी अनुराग आर्य के सख्त तेवरों का सबसे बड़ा असर फतेहगंज पश्चिमी में देखने को मिला। यहाँ तैनात प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार को तत्काल प्रभाव से हटाकर रिजर्व पुलिस लाइन्स अटैच कर दिया गया है और उन्हें एक माह के उपार्जित अवकाश पर भेज दिया गया है। जानकारों की मानें तो यह कार्रवाई जिले के अन्य थानेदारों के लिए एक कड़ा संदेश है कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इन थानों में हुए बड़े बदलाव (देखें लिस्ट)
एसएसपी द्वारा जारी नई सूची के अनुसार, अनुभवी अधिकारियों को संवेदनशील थानों की जिम्मेदारी दी गई है:
-
फतेहगंज पश्चिमी: प्रेमनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रयागराज सिंह को यहाँ का नया थाना प्रभारी बनाया गया है।
-
प्रेमनगर थाना: क्योलड़िया के प्रभारी निरीक्षक राजबली सिंह को हटाकर अब प्रेमनगर की कमान सौंपी गई है।
-
क्योलड़िया थाना: नवाबगंज थाने में तैनात अपराध निरीक्षक वेद सिंह को पदोन्नत करते हुए क्योलड़िया का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।
अपराध नियंत्रण पर एसएसपी का ‘जीरो टॉलरेंस’
सूत्रों के मुताबिक, यह तबादले केवल रूटीन प्रक्रिया नहीं हैं, बल्कि उन इलाकों में किए गए हैं जहाँ अपराध ग्राफ या जन शिकायतों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही थी। एसएसपी अनुराग आर्य का स्पष्ट संदेश है कि:
-
कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन होगा।
-
ड्यूटी में कोताही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर गाज गिरेगी।
-
थानों में फरियादियों की सुनवाई प्राथमिकता पर होनी चाहिए।
महकमे में खलबली, आगे भी जारी रहेंगे एक्शन
जिले में चर्चा है कि यह तो बस शुरुआत है। एसएसपी की पैनी नजर उन सभी हॉटस्पॉट थानों पर है जहाँ की रिपोर्ट संतोषजनक नहीं है। आने वाले दिनों में कुछ और बड़े फेरबदल की संभावना जताई जा रही है।
रिपोर्ट: रोहिताश कुमार, बरेली
खबरें और भी:-

