Bareill ynews : अनिरुद्ध पंकज SSP अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में हॉफ मैराथन (05KM) का आयोजन

स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव’ हर्षोल्लास के साथ एवं गरिमामय रूप से मनाया जा रहा है।

इस कड़ी में स्वतंत्रता दिवस को केन्द्रबिन्दु बनाते हुए दिनांक 11.08.2022 से 17.08.2022 तक पूर्ण सप्ताह विशेष महोत्सव के रूप में मनाया जाना प्रस्तावित है

आज दिनांक 12.08.2022 को श्री सत्यार्थ किया गया है मैराथन में नागरिक पुलिस एवं पीएसी के कुल 391 (पीएसी-30, पुलिस लाइन स्पोर्टस-20, जनपद के थानों से 120 एवं आर०टी०सी०-221) जवान सम्मिलित हुए। उक्त दौड़ पुलिस लाइन बरेली से प्रारम्भ होकर चौकी चौराहा से सर्किट हाउस चौराहा से कलेक्ट्रेट तिराहा से कचहरी चौराहा से रेलवे जंक्शन तिराहा से थाना सुभाषनगर के सामने से होते हुए चौपला चौराहा से वापस पुलिस लाइन बरेली में सम्पन्न हुई। उक्त मैराथन प्रतियोगिता में आरक्षी पुष्पेन्द्र कुमार स्पोर्ट्स पुलिस लाइन बरेली ने प्रथम स्थान, रिकूट आरक्षी सौरभ कुमार आर०टी०सी० बरेली ने द्वितीय स्थान, आरक्षी पीएसी राहुल कुमार 08वी वाहिनी पीएसी बरेली ने तृतीय स्थान, रिकूट आरक्षी मोहित कुमार आर०टी०सी० बरेली ने चतुर्थ स्थान एवं आरक्षी पीएसी ताराचन्द 08वीं वाहिनी पीएसी बरेली ने पंचम स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त मेधावी कर्मियों को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। उक्त कर्मियों के अतिरिक्त आरक्षी पीएसी नीटू सिंह 08वीं वाहिनी पीएसी बरेली को सर्वाधिक आयु का आरक्षी होते हुए उक्त दौड़ पूर्ण करने के फलस्वरूप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात श्री सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी गण को सम्बोधित कर मार्गदर्शन किया गया।