300 तोतों की तस्करी में 2 तस्कर गिरफ्तार

बरेली, उत्तर प्रदेश – 27 नवंबर, 2025 – उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को रोजरिंग प्रजाति के संरक्षित तोतों की तस्करी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह के 02 तस्करों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है । तस्करों के पास से 300 अदद रोजरिंग तोते बरामद किए गए हैं 

👤 गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता

तस्करों को 27 नवंबर 2025 को बरेली जनपद में पकड़ा गया 

अरसलान खान पुत्र शाकिर 

निवासी: बरेली गेट रामपुर, नूरानी मस्जिद, थाना गंज, जनपद रामपुर 

शाकिब पुत्र शानू 

निवासी: बिलासपुर गेट रामपुर, पाँच कवर, थाना गंज, जनपद रामपुर 

💰 बरामदगी (Recoveries)

 

गिरफ्तार तस्करों के पास से निम्नलिखित वस्तुएं बरामद हुईं:

  • 300 अदद तोता (रोजरिंग प्रजाति के) 

  • 01 अदद हुंडई औरा कार (नं० यू०पी० 21 डी०एफ० 7948) 

  • 02 अदद मोबाइल फोन 

  • नकद: ₹830/- 

📍 गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय

गिरफ्तारी रामपुर मार्ग पर कैम्फुट फैक्ट्री के सामने, थाना क्षेत्र सीबीगंज, जनपद बरेली में 27-11-2025 को लगभग 12:30 बजे हुई 

🗺️ तस्करी नेटवर्क का खुलासा

एसटीएफ को संरक्षित वन्य जीवों की अवैध तस्करी की सूचनाएं मिल रही थीं, जिसके आधार पर निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम अभिसूचना संकलन कर रही थी 

  • सूचना मिली थी कि 02 तस्कर वाहन संख्या यू०पी० 21 डी०एफ० 7948 से रामपुर से बरेली के रास्ते प्रतिबन्धित प्रजाति के तोते लेकर दिल्ली जा रहे हैं 

  • इस सूचना पर एसटीएफ टीम ने वन विभाग और वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो, गोरखपुर की टीम के साथ मिलकर पुलिस की मदद से तस्करों को गिरफ्तार किया 

  • पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने ये प्रतिबंधित पक्षी रामपुर निवासी सिब्बू खॉन उर्फ नेता से ₹200/- प्रति जोड़ी के हिसाब से खरीदे थे 

  • इन तोतों को वे दिल्ली में छोटे व्यापारियों को ₹400 से ₹500/- प्रति जोड़ी में बेचते थे 

  • उन्होंने यह भी कबूल किया कि वे पहले भी कई बार सिब्बू खॉन से तोता और अन्य जीवों को खरीदकर दिल्ली में सप्लाई कर चुके हैं 

⚖️ कानूनी कार्यवाही

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1972 (यथा संशोधित) की संबंधित धाराओं तथा भारतीय वन अधिनियम, 1927 की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है 

  • रेंज केस नं०: 20/2025-26 

  • पंजीकरण: प्रभागीय वनाधिकारी, बरेली वन क्षेत्र 

अग्रिम विधिक कार्यवाही वन विभाग द्वारा की जा रही है


खबरें और भी:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: