UP में 2 लाख परिवारों को मिला घर
यूपी में आवास क्रांति: सीएम योगी ने 2.09 लाख परिवारों को भेजी पीएम आवास योजना की पहली किस्त, रचा नया कीर्तिमान
लखनऊ, 18 जनवरी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए ‘अपना घर’ के सपने को साकार करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 2,09,421 लाभार्थियों के बैंक खातों में आवास निर्माण की प्रथम किस्त की धनराशि सीधे (DBT) ट्रांसफर की ।
2,094 करोड़ रुपये की डिजिटल सौगात
राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक भव्य समारोह में सीएम योगी ने 2,094 करोड़ 21 लाख रुपये की कुल धनराशि जारी की ।
-
पहली किस्त: प्रत्येक लाभार्थी के खाते में 1 लाख रुपये भेजे गए हैं ।
-
कुल सहायता: इस योजना के तहत हर पात्र परिवार को कुल 2.5 लाख रुपये की सहायता दी जा रही है ।
-
अगले चरण: निर्माण का 75% कार्य पूरा होने पर दूसरी किस्त (1 लाख रुपये) और अंतिम चरण में 50 हजार रुपये जारी किए जाएंगे ।
पौने नौ वर्षों में 62 लाख परिवारों को मिली छत
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले पौने नौ वर्षों में उत्तर प्रदेश ने आवास देने के मामले में देश में रिकॉर्ड बनाया है ।
-
प्रदेश में अब तक कुल 62 लाख परिवारों को अपने पक्के घर का लाभ मिल चुका है ।
-
वर्ष 2017 से 2025 के बीच शहरी क्षेत्रों में आवासों की संख्या 17.66 लाख से बढ़कर अब 19.75 लाख हो गई है ।
-
आजादी के बाद पहली बार इतनी विशाल संख्या में लोगों का पक्के घर का सपना सच हुआ है ।
“हमने माफिया को हटाया, आपने गंदगी को”
समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने स्वच्छ भारत मिशन की सफलता पर जोर दिया और कहा:
“सरकार ने माफिया को दूर किया और आपने गंदगी को, इसी साझा प्रयास से आज उत्तर प्रदेश विकास की दौड़ में आगे बढ़ गया है।”
भ्रष्टाचार पर सख्त चेतावनी: नोडल अधिकारियों की होगी तैनाती
योजना में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं:
-
गड़बड़ी पर रोक: निकाय स्तर पर नोडल अधिकारी तैनात किए जाएंगे ताकि किसी भी लाभार्थी के साथ कोई भेदभाव या भ्रष्टाचार न हो ।
-
उचित दर पर सामग्री: लाभार्थियों को निर्माण सामग्री समय पर और सही दाम पर मिले, इसकी जिम्मेदारी भी प्रशासन की होगी ।
-
समयबद्ध किस्त: मकान का काम रुकने न पाए, इसके लिए अगली किस्तें समय पर जारी करने के निर्देश दिए गए हैं ।
इन जिलों को मिला सबसे ज्यादा लाभ
आवास योजना के लाभार्थियों की सूची में गाजियाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, प्रतापगढ़, अलीगढ़, बिजनौर, कुशीनगर, प्रयागराज, अयोध्या और महाराजगंज जैसे जिले प्रमुखता से शामिल हैं ।
सीएम की अपील: मुख्यमंत्री ने सभी लाभार्थियों को बधाई देते हुए उनसे इस विशेष सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद पत्र लिखने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि आवास केवल एक छत नहीं, बल्कि गरीब के स्वावलंबन और सम्मान की नींव है ।
