गुरुग्राम जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल 14 लोग गिरफ्तार
साइबर सिटी में जिस्मफरोशी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुग्राम पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद इस धंधे से जुड़े लोग कभी स्पा सेंटर में तो कभी गेस्ट हाउस में अपने काले कारनामे को अंजाम देते आ रहे हैं. ताजा मामला गुरुग्राम के पॉश इलाके सेक्टर 45 का है. यहां पर कृष्णा इन गेस्ट हाउस में पुलिस की छापेमारी के दौरान देह व्यापार में शामिल 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें 8 लड़कियां और 6 लड़के शामिल हैं. इन्हें गुरुग्राम पुलिस की मेट्रो थाना पुलिस ने रेड के दौरान गिरफ्तार किया गया है. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता और एसीपी क्राइम शमशेर सिंह के मुताबिक गुरुग्राम पुलिस को बीते काफी समय से इस गेस्ट हाउस में देह व्यापार से जुड़ी शिकायतें मिल रही थी. गुरुग्राम पुलिस ने एक नकली ग्राहक को इस गेस्ट हाउस में भेजा. जब इस गेस्ट हाउस में देह व्यापार की सूचना पक्की हो गई तो पुलिस ने यहां छापा मारा और आपत्तिजनक हालत में कई युवक और युवतियों को गिरफ्तार किया. एसीपी क्राइम शमशेर सिंह की माने तो साइबर सिटी में ऐसे किसी भी धंधे को चलने नहीं दिया जाएगा. गुरुग्राम पुलिस समय-समय पर ऐसे कई स्पा सेंटर और गेस्ट हाउस में चल रही वेश्यावृत्ति को उजागर कर चुकी है. इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारियां भी हुई हैं.
बता दें कि गुरुग्राम पुलिस ने बीते 11 महीनों में तकरीबन 100 से ज्यादा लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है. ये सभी लोग वेश्यावृत्ति के काम में लिप्त थे. हालांकि पुलिस की सख्ती के बावजूद साइबर सिटी में लगातार ऐसे मामले सामने आते रहे हैं. पुलिस का कहना है कि इसके पीछे एक संगठित गिरोह काम कर रहा है.