Bareilly : रोजगार मेले में 07 कम्पनियों ने प्रतिभाग कर 115 अभ्यर्थियों का रोजगार मेले में किया पंजीकरण।
बरेली 31 जुलाई। प्रभारी सहायक निदेशक (सेवायोजन) बरेली मण्डल बरेली श्री रामवीर सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, बरेली, एवं माडल कैरियर सेन्टर, बरेली के संयुक्त तत्वा धान में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय,
स्टेशन रोड बरेली में आज एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले निजी क्षेत्र की टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल क्षेत्र की 07 कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।
उक्त रोजगार मेले को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक प्रशिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु प्रचार-प्रसार किया गया था कंपनियों में प्रतिभाग करने के लिए एच आर महोदय द्वारा उपस्थित अभ्यर्थियों को कंपनी के कार्य विवरण की जानकारी प्रदान की गई इसके बाद कंपनी के एच आर0 प्रतिनिधियों द्वारा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया।
उन्होंने कहा कि इस रोजगार मेले में कुल 07 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 115 अभ्यर्थियों ने रोजगार मेले में पंजीकरण कराया। जिसके सापेक्ष भारती एयरटेल, टाटामोटर्स, क्यूसकापर्स (एस0बी0आई कार्ड), ग्रोफास्ट ओरगेनिक प्रा0 लि0, जैव शक्ति प्रा0 लि0 एवं पुखराज हेल्थ केयर, कम्पनियों के एच0आर0 प्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों का योग्यतानुसार साक्षात्कार लेकर 39 अभ्यथि्र्ायों का विभिन्न पदों पर चयन किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में प्रभारी सहायक निदेशक (सेवायोजन), बरेली श्री रामवीर सिंह द्वारा कंपनियों से आए एच0आर0 प्रतिनिधियों, तथा प्रतिभागी नियोजकों को मेले के सफल बनाने में सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही अवगत कराया गया कि आगामी माहों में भी प्राप्त लक्ष्यों के सापेक्ष रोजगार मेलां का आयोजन किया जाएगा।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन