जनकपुरी राजेंद्र नगर शील अस्पताल के बाहर निशुल्क करोना जांच कैंप
बरेली : पार्षद आरेंद्र अरोरा ने जानकारी देते हुए कहा निशुल्क करोना जांच कैंप में 65 एंटीज़न 48 आरटीपीआर जांचे हुई जिसमें से आज भी कोई पॉज़िटिव नहीं निकला, आज हम जीते हैं करोना हारा है।
इस दौरान पार्षद आरेंद्र अरोड़ा कुक्की ,पार्षद सतीश कातिब ,समाजसेवी संजय डंग ,समाजसेवी राजीव साहनी बंटू ,समाजसेवी गौरव गांधी आदि मौजूद रहे।
कैंप में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार एडवोकेट व गुलशन आनंद जी भी पहुंचेे।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट ।