बरेली : ड्रोन की अफवाहों को बताया गलत कोई भी जाँच में ठोस सबूत नहीं, DIG

बरेली : ड्रोन की अफवाहों को बताया गलत कोई भी जाँच में ठोस सबूत नहीं, DIG

सोशल मीडिया पर व परिक्षेत्रीय जनपदों में ड्रोन उडने की अफवाहों के संबंध में जनपदवासियों से पुलिस उपमहानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली की अपील बरेली परिक्षेत्र बरेली..

प्रिय नागरिकों, विगत कुछ समय से परिक्षेत्र के जनपदों में ड्रोन जैसी उड़ती हुई संदिग्ध वस्तु दिखने अथवा ड्रोन उड़ाए जाने से संबंधित भ्रामक सूचनाएं एवं अफवाहें सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स एवं मौखिक माध्यमों से प्रचारित की जा रही हैं, जिनका अब तक कोई भी सत्यापित प्रमाण पुलिस को प्राप्त नहीं हुआ है।
उक्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली द्वारा आमजन से सहयोग करने की अपील की जाती है:
इस प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें तथा बिना पुष्टि के कोई भी सूचना सोशल मीडिया पर साझा न करें।
जनपद की शांति व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द को भंग करने के उद्देश्य से इस प्रकार की अफवाहें फैलाई जा सकती हैं, अतः सोच-समझकर जिम्मेदारी के साथ व्यवहार करें।
यदि किसी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया या अन्य किसी माध्यम से झूठी, भ्रामक या अफवाह फैलाने वाली पोस्ट प्रसारित की जाती है तो उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।
किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की सूचना मिलने पर तत्काल निकटतम थाना या 112 पर सूचित करें।
जनपद पुलिस द्वारा इस संबंध में पूरी सतर्कता एवं निगरानी रखी जा रही है। सभी थाना प्रभारियों को सतत पेट्रोलिंग एवं थाना क्षेत्र में जागरूक अभियान चलाकर आमजन को अफवाहों से दूर रहने हेतु जागरूक किया जा रहा है ।
ग्राम समिति एवं डिजिटल वालंटियर सदस्य ड्रोन सम्बंधी अफवाहो का खण्डन करने में सहयोग करें।
सोशल मीडिया सेल/साइबर सेल द्वारा अफवाह संबंधी कंटेंट पर लगातार सतर्क निगरानी की जा रही है।
कृषि संबंधी कार्यों एवं अध्ययन संबंधी कार्यों हेतु मानकों के अनुरूप ड्रोन का इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे भयाक्रांत होने की आवश्यकता नहीं है।

अतः आप सभी से अपील है कि सोशल मीडिया का उपयोग सकारात्मक संदेशों, शिक्षा, जागरूकता औरभाईचारे को बढ़ाने के लिए करें।

बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: