कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के जितवरिया पंचायत में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया
समस्तीपुर:- जिले में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जीविका कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के जितवरिया पंचायत में हनुमान और माला जीविका ग्राम संगठन के सदस्यों ने जागरुकता अभियान चलाया गया। रैली निकाल कर महिलाओं को जागरुक किया गया । रैली के समाप्ति के बाद एक सभा का आयोजन किया गया। महिला सशक्तिकरण, बाल विवाह, दहेज़ प्रथा, शोषण, अत्यचार, पूरक आहार सहित सरकार द्वारा महिला हित में चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई ।
नौशाद वारसी ने सभी जीविका सदस्यों से आग्रह किया कि वर्ष 2018 को खुले में शौच से मुक्ति के लिए शौचालय निर्माण कि जिम्मेवारी सभी सदस्यों को लेना चाहिए । महिला सम्मान और बीमारियों से बचाव के लिए शौचालय का निर्माण घर में होने से बहुत सारे फायदे होते हैं ।
आज विश्व महिला दिवस के अवसर पर सभी लोग शपथ लें शौचालय का निर्माण 2018 में जरुर कर लेंगे। इस मौके पर जीविका सीएम किरण देवी, जयमाला देवी, आंगनवाड़ी सेविका अनिता कुमारी, ग्राम संगठन की सदस्य आभा देवी,रीता देवी,सविता देवी, सुनैना देवी, कंचन देवी, मीरा देवी, मालाउत्तम देवी,गायत्री देवी, शैल देवी,सकीला खातुन, अंजनी देवी, कंचन देवी, सीमा देवी, किरण देवी सहित सैकड़ों महिला उपस्थित थी ।