सितंबर 2018 में 94 हजार करोड़ रूपए से ज्‍यादा का हुआ जीएसटी संग्रह 


अगस्‍त 1018 की तुलना में सितंबर में जीएसटी संग्रह में वृद्धि

सितंबर 2018 में वस्‍तु एंव सेवा कर के रूप में कुल 9,4442 करोड़ रूपए का राजस्‍व संग्रह हुआ। इसमें सीजीएसटी 15,318 करोड़ रुपए, एसजीएसटी 21,061 करोड़ रुपए, आईजीएसटी 50,070 करोड़ रुपए (आयात से प्राप्‍त 25,308 करोड़ रूपए सहित) और उपकर 7993 करोड़ रुपए (आयात से प्राप्‍त 769 करोड़ रुपए सहित) रहा। अगस्‍त महीने के लिए 30 सितंबर, 2018 तक दाखिल किए गए जीएसटीआर का सकल थ्री बी रिटर्न 67 लाख रूपये रहा।

सितंबर 2018 में हुए सेटलमेंट के बाद केंद्र और राज्‍य सरकारों द्वारा अर्जित कुल सीजीएसटी राजस्‍व 30,574 करोड़ रुपए और एसजीएसटी 35,015 करोड़ रुपए रहा।

सितंबर 2018 में जहां कुल 94,442 करोड़ रुपए का जीएसटी संग्रह हुआ वहीं अगस्‍त महीने यह 93,690 करोड़ रुपए था। इस लिहाज से सितंबर महीने में जीएसटी संग्रह में वृद्धि देखी गई।

चालू वित्‍त वर्ष में जीएसटी संग्रह के रूझान का चार्ट

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: