Bareilly News: शाहदाना वली के कुल में उमड़ा अकीदतमंदो का जनसैलाब

शाहदाना वली के कुल में उमड़ा अकीदतमंदो का जनसैलाब

बरेली आज दिनांक ।21। 6।19। को उर्स से शाहदाना वली की सत्तर्मी शरीफ के तीसरे दिन की शुरुवात बाद नमाज ए फजर कुरान मज़ीद हुई मजार ए मुबारक पर गुसल कर संदल पेश किया गया सलातो सलाम की सदाएं बुलंद की मौलाना शुजात खाने दिनभर मजार ए मुबारक पर चादरें लेकर जगह जगह से अकीदतमंद पहुंचे इसी कड़ी में एकता युवा वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष निसार पहलवान ने अपनी टीम के साथ दरगाह पर चादर व गुलपोशी कर दुआएं खैर की बाद नमाजे ज़ोहर 2:30 बजे से कुल शरीफ की महफिल सजाई गई जिसमें कलियर शरीफ से आए फनकार निजाम साबरी ने सरकार की शान में कलाम पेश कर रंग शरीफ की रस्म अदा की बाद नमाजे असर 5:45 पर सरकार शाहदाना वली के कुल शरीफ की रस्म अदा की गई जिसमें जा नशीने तहसीन ए मिल्लत सूफी रिजवान रजा खान ने हिंदुस्तान में अमनो मान भाईचारे वा आतंकवाद के खात्मे के लिए खुसूसी दुआ की सलीम रजा ने सलातो सलाम पेश किया दरगाह के मुतवल्ली अब्दुल वाजिद खां ने हज़रिने महफ़िल को फाता का तबर्रुक तकसीम किया बाद नमाजे मगरिब आजम रजा ने अपने साथियों के हाथ मिलाते पार्क का नजराना पेश करते हुए बुजुर्गों की जिंदगी पर रोशनी डाली रात 10:00 बजे से महफिले समा का आगाज हुआ जिसमें दूरदराज से आए फनकार निजाम साबरी सुब्हान नियाज़ी इरफान सलीम फैजान जीशान ने अपने अपने कलाम में बुजुर्गों की करामत ओं को बयां किया हम तो आशिक ए रसूल हैं हमें रसूलल्लाह की आशिकी करना है शाहदाना वली के आस्ताने से दामन को भरना है कुछ इसी अंदाज में बुजुर्गों की शख्सियत पर अपने फन के जरिए रोशनी डाली ।इस मौके पर यूसुफ इब्राहिम गफूर पहलवान शीरोज सैफ कुरैशी जावेद खान डोबी क़ुरैशी अब्दुल सलाम नूरी हाजी अबरार खां आरफीन कुरैशी महोमद रफी वसी वारसी मोहम्मद सेन पहलवान अकरम वारसी हाजी नईम वारसी भूरा साबरी हाफिज सबरी शहाब बेग मिर्जा मुकर्रम बेग शाहबान कुरैशी मुन्शी चीन रज़वी पेंटर शानू गोसी परवेज़ खा हनीफ मियां आदि सहित बड़ी तादात में लोग मौजूद रहे

मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने बताया कि काल 22 जून को बाद नमाज असर शाम 5:45 पर हजरत केले शाह बाबा का कुल शरीफ होगा रात में कव्वाली का प्रोग्राम होगा

भवदीय

वसी अहमद वारसी

मीडिया प्रभारी

मो 9258781785

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: