कानूनी शिकंजे में यूट्यूबर आमिर , “TRT” नाम से है यूट्यूब चैनल! हो सकती है इतने साल की जेल ?
आमिर पर आरोप है कि वह सोशल मीडिया पर लगातार अभद्र भाषा और अश्लील कंटेंट अपलोड करता था, जिससे समाज में वैमनस्य और धार्मिक तनाव फैल सकता था. विशेष रूप से सनातन धर्म, साधु-संतों और देवी-देवताओं पर भड़काऊ व आपत्तिजनक टिप्पणियों वाले वीडियो साझा कर रहा था. आमिर टीआरटी नाम से यूट्यूब पर चैनल बना रखा है। आरोप है कि उसने साधु संतों की वेशभूषा धारण कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया .इसके बाद करणी सेना और बजरंग दल के कार्यकर्ता दीपक कश्यप, राजीव ठाकुर, राहुल कुमार और सचिन ने पाकबड़ा में पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। करनपुर निवासी दीपक कश्यप की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया जिसमें बताया गया कि आमिर अपने यूट्यूब चैनल पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की है।
यह मामला धार्मिक संवेदनशीलता से जुड़ा है,
क्योंकि वीडियो में साधु-संतों और देवी-देवताओं का अपमान किया गया, जिससे स्थानीय समुदाय में आक्रोश फैल गया. X पर कई यूजर्स ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की. लेकिन यह भी मांग की कि इस तरह के कंटेंट को रोकने के लिए और सख्त कदम उठाए जाएं। उत्तर प्रदेश में सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक कंटेंट के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज है, जैसा कि मेरठ में 40 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कार्रवाई से पता चलता है.
एसपी सिटी ने कहा कि
आरोपी के चैनल से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है और जो लोग इस तरह की सामग्री को आगे साझा कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि समाज में नफरत फैलाने वाले और सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. इस कार्रवाई से साफ है कि पुलिस अब सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे दुष्प्रचार और धार्मिक उन्माद को लेकर पहले से ज्यादा सतर्क और सख्त रवैया अपना रही है.