Bareilly News : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
बरेली रिस्तेदारी से घर बापस जाते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल घायल को जिला अस्पताल ले कर पहुचे डॉक्टर ने म्रत घोषित कर दिया । शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया ।
बरेली थाना इज़्ज़त नगर के गांव मुड़िया अहमद नगर निवासी 26 बर्षीय झम्मन लाल उर्फ भूरे पुत्र गंगाराम थाना सी बी गंज के गांव मथुरा पुर रिस्तेदारी में आया हुआ था शाम को मथुरापुर से झम्मन लाल उर्फ भूरे अपने घर मुड़िया अहमदनगर अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था सीबीगंज परधोली के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे झम्मन लाल उर्फ पूरे गंभीर रूप से घायल हो गया अस्पताल ले जाते समय झम्मन लाल उर्फ भूरे की मौत हो गई। जिला अस्पताल लेकर पहुचे डॉक्टर ने म्रत घोषित कर दिया मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। झम्मन लाल की पत्नी सुनीता और दो बच्चे हैं झम्मन लाल प्राइवेट ड्राइवर था।