योगी का सख्त रुख: भ्रष्टाचारी जेल जाएं
सीएम योगी का कड़ा रुख: “पैसा लेकर पट्टा देने वालों को भेजें जेल”, जनता दर्शन में अफसरों को दी सख्त चेतावनी
गोरखपुर |
मकर संक्रांति के व्यस्त कार्यक्रमों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार सुबह एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में नजर आए। गोरखनाथ मंदिर में आयोजित ‘जनता दर्शन’ के दौरान उन्होंने न केवल 200 से अधिक फरियादियों की समस्याएं सुनीं, बल्कि भ्रष्टाचार और सरकारी योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को दो टूक लहजे में चेतावनी भी दी।
भ्रष्टाचार पर ‘जीरो टॉलरेंस’: पट्टा आवंटन में धांधली पर एक्शन
जनता दर्शन के दौरान एक महिला ने गांव में गरीबों के जमीन पट्टा आवंटन में अवैध वसूली और अनियमितता की शिकायत की। इस पर मुख्यमंत्री गंभीर हो गए और अधिकारियों को तत्काल जांच के आदेश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा:
“जिस भी गांव में रुपया लेकर पट्टा आवंटन की शिकायत मिले, वहां तुरंत जांच करें और दोषियों के विरुद्ध ऐसी सख्त कार्रवाई करें जो नजीर बने।”
“इलाज के लिए धन की नहीं होगी कमी”
गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए मदद मांगने आए लोगों को ढांढस बंधाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पैसे के अभाव में किसी का भी इलाज नहीं रुकेगा। उन्होंने प्रशासन को निर्देशित किया कि:
-
जरूरतमंदों के इलाज का एस्टीमेट (Estimate) प्राथमिकता के आधार पर बनवाया जाए।
-
एस्टीमेट मिलते ही सरकार तत्काल फंड जारी करेगी।
बिटिया की शादी की चिंता दूर, अपराधियों पर सख्ती
जनता दर्शन में एक महिला ने अपनी बेटी की शादी के लिए आर्थिक तंगी का जिक्र किया, जिस पर सीएम ने तुरंत अधिकारियों को ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ के तहत विवाह संपन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी। वहीं, पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपराधियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि आम जनता सुरक्षित महसूस कर सके।
जनता दर्शन की मुख्य बातें:
-
फरियादियों की संख्या: करीब 200 लोगों से सीएम ने सीधे संवाद किया।
-
संवेदनशीलता: मुख्यमंत्री खुद कुर्सियों पर बैठे लोगों तक गए और उनके प्रार्थना पत्र लिए।
-
प्रतिबद्धता: “सरकार हर पीड़ित की समस्या के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”

