गन्ने से भरी टैक्टर ट्राली की टक्कर से महिला की मौत,,,टैक्टर ट्रॉली चालक मौके से फरार,,,
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को बरेली भेजा
देवरनिया। थाना क्षेत्र के गांव रोहिला में बसुधरन से रिछा स्टेशन रोड पर एक गन्ने से भरी टैक्टर-ट्राली की टक्कर लगने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी
गांव रोहिला निवासी कुष्णपाल की पत्नी तारावती(44)दिन शनिवार को गांव में ही अपने खेत पर गयी थी,वापस आते वक्त तेज गति से आते टैक्टर-ट्राली ने वसुधरन से रिछा स्टेशन को जाने वाली रोड पर गांव में मन्दिर के पास महिला तारावती को जोरदार टक्कर मार दी,जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि टैक्टर-ट्राली भी घटना के वाद महिला को टक्कर मारकर मौके पर ही पलट गयी और चालक गांव का ही शिवम मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर देवरनियां पुलिस के दरोगा अनिल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। दरोगा अनिल कुमार ने वताया कि आरोपी टैक्टर-ट्राली का चालक शिवम मौके से फरार हो गया है,और ट्रैक्टर ट्राली में ओवरलोडिंग थी। ओवरलोड व तीव्र गति के कारण ही ट्रैक्टर ट्राली पलट गयी है। वहीं मृतक महिला के शव को देवरनियां पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को बरेली भेजा है। और मृतक महिला के पुत्र मनोज ने टैक्टर-ट्राली चालक गांव निवासी शिवम के खिलाफ मामले की तहरीर दी है। हालांकि खबर लिखे जाने तक देवरनियां पुलिस द्वारा मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। देवरनियां पुलिस मामले की जांच कर रही है
बैरम नगर शेरगढ़ से नईम खान की रिपोर्ट