Bareilly-पड़ोसन से मोबाइल लेने का किया विरोध पत्नी बच्चों ने की पिटाई
बरेली थाना बारादरी के मोहल्ला पुराना शहर निवासी हीरालाल पुत्र छोटेलाल ने बताया
पड़ोस के रहने वाले पूसा की बहन एक मोबाइल लेकर मेरे घर आकर मेरे बच्चों को दिया था मैंने मोबाइल का विरोध किया अगर चोरी का हुआ तो पकड़े जाओगे मोबाइल वापस कर दो इसी बात को लेकर पत्नी पुष्पा देवी लड़का निक्कू लड़की कोमल ने हीरालाल की पिटाई कर दी हीरालाल जिला अस्पताल पहुंचा इलाज के लिए हीरालाल नमकीन बनाने का काम करता है