जहाँ सुइयाँ बनती हैं संजीवनी—एक्यूपंक्चर के जादूगर संतोष पांडे की नई उड़ान

संतोष पांडे की हीलिंग एनर्जी ने मुंबई में रचा नया अध्याय,

जब चिकित्सा विज्ञान और ऊर्जा का संगम किसी साधक के हाथों होता है, तब उपचार सिर्फ़ इलाज नहीं रह जाता, वह अनुभव बन जाता है। एक्यूपंक्चर के ऐसे ही “जादूगर” हैं संतोष पांडे, जिनकी सुइयों में सिर्फ़ तकनीक नहीं, बल्कि संवेदनशीलता, अनुभव और सकारात्मक ऊर्जा का अनोखा स्पर्श है। मुंबई के मालाड वेस्ट में रेजुआ एनर्जी सेंटर की नई शाखा का शुभारंभ इसी विश्वास और जादुई हीलिंग का उत्सव बनकर सामने आया जहाँ वेलनेस, ऊर्जा और संतुलन ने एक नई परिभाषा गढ़ी।Santosh Pandey's new journey

शुभारंभ की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई— जो केवल एक रस्म नहीं, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा और समग्र उपचार की नई शुरुआत का प्रतीक बना। माहौल में शांति, उत्साह और विश्वास का अद्भुत संतुलन देखने को मिला। इस मौके पर कुब्रा सैत ने संतोष पांडे की खुलकर सराहना करते हुए उन्हें “हीलिंग का जादूगर” बताया। उन्होंने कहा कि संतोष पांडे का एक्यूपंक्चर उपचार केवल शारीरिक राहत तक सीमित नहीं, बल्कि मानसिक और भावनात्मक स्तर पर भी गहरा प्रभाव छोड़ता है। उनके अनुसार, रेजुआ एनर्जी सेंटर आज होलिस्टिक हीलिंग के क्षेत्र में एक भरोसेमंद नाम बन चुका है।

वहीं, अभिनेत्री एवं एंकर एकता जैन ने भी संतोष पांडे के मार्गदर्शन और उपचार अनुभव को जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाला बताया और रेजुआ की थेरेपी को “नेचुरल हीलिंग का सशक्त माध्यम” कहा। इस अवसर पर संतोष पांडे ने विनम्रता के साथ कहा, “हमारा उद्देश्य केवल बीमारी का इलाज नहीं, बल्कि मानसिक, शारीरिक, आध्यात्मिक और भावनात्मक स्तर पर संपूर्ण संतुलन और पुनर्जन्म है। हम प्राकृतिक, सुरक्षित और किफायती दर्द प्रबंधन समाधान हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

इस अवसर पर वेलनेस और एंटरटेनमेंट जगत की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमें अभिनेत्री कुब्रा सैत, वेलनेस आइकन मिकी मेहता, सचिन दनाई, अभिनेत्री-एंकर एकता जैन, हिमांशु मेहता सहित 200 से अधिक गणमान्य अतिथि शामिल थे। दादर, सांताक्रूज़, तारदेव, मलाड और पवई में सफल संचालन के बाद, रेजुआ एनर्जी सेंटर का यह नया विस्तार इस बात का प्रमाण है कि लोग अब प्राकृतिक, ऊर्जा-आधारित और होलिस्टिक चिकित्सा की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं और इस परिवर्तन के केंद्र में हैं एक्यूपंक्चर के जादूगर संतोष पांडे।

अनिल बेदाग की रिपोर्ट,

मुंबई

गोपाल चन्द्र अग्रवाल

सीनियर एडिटर (आल राइट्स मैगज़ीन )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: