जब खाते में आए 1 अरब 13 लाख 56 हजार रुपये, मोबाइल किया बंद, बैंककर्मी भी अचंभित
देने वाला जब देता , देता छप्पर फाड़ के ये गान तो आपने सुना ही होगा , ये आज असलियत में बदल गया जब गौतमबुद्ध नगर के दनकौर में दो माह पहले मृत महिला के खाते में कुल इतनी रकम का मैसेज आया कि उनका बेटा सकते में आ गया। वह भागते हुए बैंक पहुंचा तो बैंककर्मी भी रकम देखकर अचंभित हो गए। हालांकि, उन्होंने मृत महिला के बेटे को खाता फ्रीज होने की बात कहकर टरका दिया। कुल 37 अंकों की रकम की गणना करने में एआई, मेटा और कैलकुलेटर भी फेल हो गए। हांलाकि बताया गया कि करीब एक अरब, 13 लाख 56 हजार करोड़ रुपये उसके खाते में आ गए थे।
ऊंची दनकौर मोहल्ले निवासी महिला गायत्री की मौत करीब दो महीने पहले हुई थी। महिला का बेटा दीपक कुमार बेरोजगार है। महिला के बैंक खाते से जुड़े यूपीआई का उपयोग उनका बेटा दीपक कर रहा था। सोमवार को वह यूपीआई से कोई पेमेंट कर रहा था लेकिन पेमेंट नहीं हो सकी। बार-बार पेमेंट का प्रयास करने पर भी पेमेंट न होने पर उसने बैंक बैलेंस की जांच की तो वह अचंभित हो गया। युवक ने पाया कि उसकी मां गायत्री के बैंक खाते में 37 अंकाें वाली संख्या दिखाई दे रही थी। एक अनुमान के अनुसार यह संख्या लगभग एक अरब 13 लाख 56 हजार करोड़ रुपये उसके खाते में आ गए थे। इसके बाद दनकौर के कोटक महिंद्रा बैंक की शाखा में पहुंचे और रुपयों के आने की जानकारी लेनी चाही। बैंककर्मियों ने उन्हें जानकारी नहीं दी, जबकि खाता फ्रीज होने की बात कहकर शाखा से टरका दिया गया। इस मामले में कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी नही है। यदि इस तरह की कोई घटना है तो उसकी जांच की जाएगी।
मोबाइल किया बंद
खाते में अचानक से इतनी बड़ी रकम आने के बाद उसके पास इतने लोगों का फोन आ रहा है कि उसने अपना मोबाइल बंद लिया है। युवक के पास रात के समय जब मैसेज आया तो वह सोमवार सुबह सीधे बैंक पहुंचा। उसने बैंक कर्मचारी से पूछा कि इतनी ज्यादा रकम कैसे आ गई। कर्मचारी ने जांच की तो पता चला कि उसका खाता फ्रीज है।
टाइपिंग एरर हो सकती है रकम की संख्या
माना जा रहा है कि 37 अंकों वाली इस रकम की संख्या टाइपिंग एरर हो सकती है। यह रकम किसी बैंक में होना असंभव जैसा ही है। हालांकि, यह रकम एक मृत महिला के खाते में दिखने पर सभी जगह चर्चा का विषय जरूर बना है।
विश्वभर के देशों का बजट या बैंकों के पास नहीं होगी इतनी रकम
लोगों ने इस रकम की एक अनुमानित गणना कर एक अरब, 13 लाख 56 हजार करोड़ रुपये बताए हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि विश्वभर के सभी देशों का बजट मिला लिया जाए तो इतनी बड़ी रकम नहीं होगी। इसके अलावा यदि विश्वभर के सभी बैंकों की राशि जोड़ दें तो भी इतनी बड़ी रकम भी शायद ही हो।
19 साल का है युवक
जिस युवक की मृत मां के खाते में रकम आई है उस युवक की उम्र महज 19 साल है। ऐसे में खाते में इतनी बड़ी रकम कहां से आई, इसकी जांच अभी की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल यह मामला दनकौर व उसके आस-पास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।