स्पाई और डिटेक्टिव के किरदार निभाना चाहती है हिमांशी
स्पाई और डिटेक्टिव के किरदार निभाना चाहती है हिमांशी

मुंबई : कलाकारों के लिए जयपुर से मायानगरी की दूरी ज्यादा दूर नहीं। टैलेंट दिखाने के लिए वे दुनिया के किसी भी कोने तक जा सकते हैं। अभिनेत्री हिमांशी जैन के कदम मुंबई तक तो पहुंच ही चुके हैं और अब सपना उस स्वपन नगरी से भी आगे जाने का है। संघर्ष और मेहनत के बल पर उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक पहचान बनाई है।

जयपुर में जब वह कॉलेज की पढ़ाई कर रही थीं तभी उन्होंने मॉडलिंग शुरू की थी। वहीं एक कंटेस्ट में हिस्सा लिया और ईनाम जीता जिसके बाद उन्हें प्रिंट एड और कैटलॉग में फीचर करने का मौका मिला। उसके बाद दिल्ली और जयपुर में रैंप वॉक भी किया। बकौल हिमांशी “इसके बाद एक्टिंग के प्रति मेरी रुचि जगी तो मैंने थिएटर ज्वाइन कर लिया। कई प्ले किए, एक्टिंग के वर्क शॉप्स में भाग लिया और अभिनय की बारीकियों को सीखा। इसके बाद डेढ़ साल पहले मुंबई आई और यहां प्रोडकशन हाउस में ऑडिशंस देने का सिलसिला शुरू किया।

मेहनत और लगन रंग लाई और मुझे रश्मि शर्मा टेली फिल्म्स के सीरियल मुस्कान में पैरलल लीड प्ले करने का मौका मिला। फिलहाल सीरियल से ब्रेक लेकर वह म्यूजिक वीडियो और मूवीज के लिए ट्राई कर रही हैं। प्रियंका चोपड़ा को फैशन आइकॉन मानने वाली हिमांशी जैन आलिया भट्ट को अपनी फेवरेट एक्ट्रेस मानती हैं। हिमांशी हर तरह के किरदार करना चाहती हैं। वह कहती हैं “मै स्पाई और डिटेक्टिव के किरदार प्ले करने में दिलचस्पी रखती हूं। गर्ल नेक्स्ट डोर के चरित्र भी मुझे आकर्षित करते हैं।
—अनिल बेदाग—