Lok sabha elections के 20 राज्यों में पहले चरण की वोटिंग जारी ,आये जाने 5 खास खबरें

लोकसभा चुनाव (Lok sabha elections 2019 phase 1 voting): आज 17वीं लोकसभा के लिए पहले चरण की वोटिंग जारी है. पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. आज 91 सीटों के 14 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. पढ़ें सुबह की ऐसी ही 5 बड़ी खबरें..

1- Lok Sabha elections 2019 LIVE: पोलिंग बूथ में घुसकर उम्मीदवार ने तोड़ी EVM, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश में जन सेना पार्टी के एक उम्मीदवार ने EVM फेंक दी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. राज्य की 25 लोकसभा और 175 विधानसभा सीटों के लिए एक साथ वोटिंग हो रही है. यहां के अनंतपुर जिले में जनसेना उम्मीदवार मधुसूदन गुप्ता ने पोलिंग बूथ पर EVM को उठाकर जमीन पर पटक डाला, जिसके तुरंत बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. इसके पीछे क्या वजह रही, इस बात का फिलहाल पता नहीं चल सका है.

2- मुजफ्फरनगर: संजीव बालियान का आरोप- बुर्के में कराई जा रही फर्जी वोटिंग, जांच की मांग

लोकसभा चुनाव के महासमर की परीक्षा शुरू हो गई है. देश के 20 राज्यों की 91 सीटों में मतदान हो रहा है और भारी संख्या में वोटर मतदान करने के लिए निकल रहे हैं. पहले चरण का मतदान विवादों के साथ शुरू हुआ है, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजीव बालियान ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है.

3- रैली में राजनाथ ने पूछा- 2000 की किस्त मिली? किसान बोले- नहीं

लोकसभा चुनाव 2019 की परीक्षा शुरू हो गई है. पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है, तो वहीं अन्य चरणों के लिए प्रचार भी जारी है. रैलियों के दौरान कई ऐसे वाक्ये होते हैं जो नेताओं के लिए मुश्किलें पैदा कर देते हैं. कुछ ऐसा ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ हुआ, जब वह बिहार में रैली कर रहे थे. यहां रैली करते हुए राजनाथ ने लोगों से पूछा कि क्या आपको किसान योजना के तहत 2000 रुपये की किस्त मिली है, तो किसानों की तरफ से जवाब आया ‘नहीं मिली है’.

4- छत्तीसगढ़ः नारायणपुर में पोलिंग बूथ के पास IED ब्लास्ट, कोई नुकसान नहीं

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक बार फिर नक्सलियों ने चुनाव को प्रभावित करने के मकसद से पोलिंग बूथ के पास IED ब्लास्ट कर दिया. गनीमत ये रही कि इस धमाके में कोई नुकसान नहीं हुआ. हालांकि इस धमाके के बाद बस्तर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. गुरुवार को मतदान से पहले सुबह करीब 4 बजे नारायणपुर एक धमाके की आवाज़ से दहल उठा. ये धमाका उस वक्त हुआ जब आईटीबीपी के जवान मतदान कराने के लिए बूथ पर जा रहे थे. हालांकि इस ब्लास्ट में कोई नुकसान नहीं हुआ.

5- BJP को वोट मत देना, लिखकर किसान ने किया सुसाइड

हरिद्वार के लक्सर में एक किसान ने कर्ज़ के दबाव में आकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने इस मामले में बैंक के एजेंट को गिरफ्तार किया है. लेकिन इस घटना ने राजनीतिक तूल इसलिए पकड़ लिया है क्योंकि किसान के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें बीजेपी को वोट ना देने की बात लिखी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: