विष्णु बाल सदन में मनाया गया वार्षिकोत्सव, पहुँचे शहर विधायक !
विष्णु बाल सदन नर्कुला गंज में आज वार्षिकोत्सव मनाया गया जिस के मुख्य अतिथि शहर विधायक डॉक्टर अरुण कुमार थे ।
इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिस की सभी ने सराहना की ! इस अवसर पर अध्यक्ष राम प्रकाश अग्रवाल,प्रबंधक प्रेम शंकर अग्रवाल,हरीश चंद्र अग्रवाल ,नर सिंह मोदी,सुरेन्द्र अगरवाल (लाला) संजय गोयल आदि उपस्थित रहे। ममता डबराल ने सभी का धन्यवाद दिया और कार्यक्रम का संचालन शिल्पी अग्रवाल ने किया।