ग्राम रोजगार सेवक संघ ने दिया तिलोई खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन

अमेठी/तिलोई, मोहनगंज थाना के अंतर्गत एक मामला प्रकाश में आया जिसमे राकेश कुमार वर्मा जो कि रोजगार सेवक और त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन नामावली सर्वे हेतु बी ०एल०वो० के रूप में ग्राम पंचायत ठोकरपुर में ड्यूटी लगाई गई थी। जिसमे बी ०एल०वो० ने घर घर जाकर सही तरीके से सर्वे करने का कार्य किया

उसके बावजूद सुरेन्द्र कुमार द्वारा आरोप लगाया गया कि मेरा नाम बी ०एल०वो० ने बदल दिया है। जबकि प्रथम मतदाता सूची जारी होने के उपरान्त वार्ड-08 के क्रम संख्या 1042 मकान नंबर 196 पर सुरेन्द्र बहादुर पुत्र भगौती पुरुष उम्र 38 दर्ज था। इसके संबंध में BLO राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत ड्यूटी लगने पर कर्यालय से प्राप्त मतदाता सूची में पहले से सुरेन्द्र बहादुर नाम दर्ज था। जबकि अरोपकर्ता द्वारा इस नाम पर संशोधन नहीं कराया गया है। सर्वे के दौरान अरोपकर्ता ने 40 फॉर्म नाबालिक के परीवर्धन व 15 फॉर्म विलोपन हेतु लाए थे वे सभी फॉर्म पंचायत कार्यालय से अग्रसित न होने के कारण बी ०एल०वो० द्वारा अस्वीकार कर दिया गया जिससे आरोपकर्ता गाली गलौज व मारपीट पर आमदा हो गया व जान से मार देने कि धमकी भी देने लगा।

साजिश के तहत बी०एल०वो० को बार बार फोन करके धमकाया जा रहा था और आवेश में गलती से गाली निकाल आने पर आरोपकर्ता ने मेरी बात को रिकॉर्ड कर लिया जिसके तहत फर्जी मुकदमा कोतवाली मोहनगंज में दर्ज कराया गया इस स्तिथ में समस्त रोजगार सेवकों द्वारा पंचायत निर्वाचन सर्वे में कार्य करना सम्भव नहीं है। जिसमे मौजूद रहे सभी ग्राम रोजगार सेवक संघ तिलोई के पदाधिकारी व सदस्य गण

 

अमेठी से रविनाथ दीक्षित की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: