Varanasi News-जलालीपुरा की गहरी सीवर लाइन को कड़ाके के ठंड में रात में मौके पर खड़े हो कर काम करवाते हुए पार्षद हाजी की ओकाश अंसारी !
जलालीपुरा की सीवर की भीषण समस्या वर्षो से लगातार बनी हुई है !
इस वार्ड की 20 फिट गहरी सीवर लाइन को संबंधित विभाग के मशीनों से इस कड़ाके के ठंड में रात में मौके पर खड़े हो कर काम करवाते हुए “पार्षद” & प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस हाजी की ओकाश अंसारी !
बरेली से मोहम्मद शीराज़ खान की रिपोर्ट !