Uttrakhand News-ज़िलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कलक्ट्रेट सभागार में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में समीक्षा की।
Udham Singh Nagar-समीक्षा में सिचांई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्यालयी शिाक्षा विभाग, युवा कल्याण विभाग, पेयजल निगम,समाज कल्याण, धर्मस्व/संस्कृति, खेल, गृह विभाग के अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं के साथ विस्तृत रूप से मा0 मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होने कहा कि जिस भी अधिकारी के स्तर पर किसी भी कारण से कार्य लम्बित है वे आवश्यक कार्यवाही करते हुये उनका शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे स्वंय अपने कार्य क्षेत्र में जाकर कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किये जा रहे कार्यो की गुणवत्ता को भी देखे व प्रत्येक कार्यो का अच्छी तरह से निरीक्षण कर ले ताकि कार्यो में कोई कमी न रहे।
ज़िलाधिकारी महोदया ने कहा कि विकास कार्य धरातल पर दिखना चाहिये। जिस किसी भी स्तर पर कार्यो से सम्बन्धित से वार्ता होनी है उनसे समन्वय बनाते हुये वार्ता कर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दियें है कि जो कार्य पूर्ण हो गये है उनका लोकार्पण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !