संदिग्ध अवस्था में गन्ने के खेत में मिला महिला का शव
महिला की गला दबाकर मारने की जताई जा रही है आशंका
बरेली : नवाबगंज के गांव सिजौलिया में अचानक उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला के शव की खबर ग्रामीणों को मिली भारी तादाद में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे जब ग्रामीणों ने देखा तो महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। महिला के शव को देखकर महिला के ऊपर गांव के ही लोगों ने कपड़ा डाल दिया परिजन घटनास्थल पर पहुंचे जब उन्होंने देखा तो वह हैरान रह गए महिला के पति ने बताया उसकी पत्नी पशुओं के लिए घास काटने के लिए गई थी तब से वह वापस नहीं लौटी परिजनों को फिक्र होने लगी काफी ढूंढने का प्रयास किया गया तब कहीं जाकर गन्ने के खेत में महिला का शव पड़ा मिला सब को देख कर परिजनों ने पुलिस को फोन किया।
नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंचे फॉरेस्ट टीम को भी सूचना कर दी वह भी पहुंच गई फिर शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम ने गांव के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी साथ ले आए मृतक महिला के पति का कहना है उसके बच्चे घर पर नहीं है वह अभी पोस्टमार्टम नहीं चाहता है बच्चों के आने के बाद मृतका के पति ने पोस्टमार्टम कराने की बात कही फिलहाल मृतक मां की मौत की खबर सुनकर घर पर रह रही बेटी दहाड़े मार-मार कर रो रही थी और अपने मां का आने का इंतजार कर रही थी उसके रोते-रोते इस बयान से मोहल्ले वाले भी भावुक हो उठे फिलहाल महिला के पति ने किसी से कोई रंजिश ना होने की बात कही है फॉरेंसिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा ले रहे हैं खबर लिखे जाने तक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा था।
एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया की एक महिला का गन्ने के खेत में शव पड़ा मिला है देखने में ऐसा लगता है जैसे उसकी गला दबाकर हत्या की गई हो पोस्टमार्टम कराकर जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।